उत्तराखंडदेशयूथस्वास्थ्य

Well Done!Civil Defence Warden लोगों की जान भी बचाएंगे:Graphic Era Hospital में Chief Warden डॉ कमल घनशाला की देख-रेख में Training शुरू

आम लोगों को भी Training दे के अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की कोशिश की जाएगी

www.chetangurungg.com

नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट और सेक्टर वार्डन आपात हालात में लोगों की जान बचाने का जिम्मा भी संभालेंगे। नए Chief Warden डॉ. कमल घनशाला ने इसका ऐलान करने के साथ ही Graphic Era Hospital में इसकी विधिवत Training भी शुरू कर दी.डॉ KG ही Graphic Era Group of Institutions के Chairman भी हैं.

पोस्ट और सेक्टर वार्डन को ग्राफिक एरा अस्पताल में Basic Life Support का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.प्रशिक्षण के पहले चरण में 42 वार्डन को प्रशिक्षण दिया गया.GEH के विशेषज्ञ डॉ. अशफाक अहमद बाबा और डॉ. गिरीश Training दे रहे हैं।

GEGI के प्रमुख और चीफ वार्डन डॉ. कमल घनशाला ने आज प्रथम चरण में ट्रेनिंग पूरी करने वाले पोस्ट और सेक्टर वार्डनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि सभी वार्डनों को ट्रेनिंग देने का दौर पूरा होने के बाद अन्य लोगों के लिए भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अधिक और सामान्य लोगों को भी Training देने से उन लोगों की जान बचाई जा सकेगी जिनकी हृदय गति किसी हादसे-दुर्घटना के बाद अचानक बंद हो जाती है। ऐसे काफी लोगों को इस ट्रेनिंग के जरिए बचाया जा सकता है। इस प्रणाली में तत्काल मदद दी जाती है.

ग्राफिक एरा अस्पताल ने नागरिक सुरक्षा वार्डन के सहयोग से शहर में कई जगह मुफ्त ईलाज के लिए Camp आयोजित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। बंजारावाला में पहला शिविर लगाकर कल 86 लोगों की जांच के साथ ही उनको मुफ्त  दवाई भी दी गई। आज राजपुर में शिविर लगाया गया.324 लोगों का परीक्षण और 136 मरीजों का पंजीकरण किया गया।

शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आर्यन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मानिक राणा, दातों की विशेषज्ञ डॉ. स्वीटी पाल और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. राम्या मिश्रा ने लोगों का परीक्षण किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button