
Chetan Gurung
ठीक 2 साल से कुछ पहले जब विधानसभा चुनाव की गर्मी सर चढ़ के बोल रही थी, सियासी समीक्षक या सियासत की समझ रखने वाले को यकीन था कि अगली सरकार उत्तराखंड की परम्पराओं के मुताबिक Congress की होगी.TSR-1 और 2 की सरकारों को BJP के लिए सियासी काल के तौर पर पेश किया जा रहा था.उसी दौरान PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह ने कभी राज्यमंत्री के लिए भी तरसा दिए गए नौजवान लेकिन बेहद सुलझे हुए माने जाने वाले 2 बार के MLA पुष्कर सिंह धामी को CM की कुर्सी पर विधानसभा चुनाव से महज 8 महीने बिठा दिया.फिर इतिहास बना.PSD ने अजूबा करते हुए अपनी रात-दिन की मेहनत और मोदी पर लोगों के भरोसे को ढंग से भुनाया.फिर वह हुआ जो कभी नहीं हुआ था.BJP फिर सरकार बना के सभी को चौंका गई.खटीमा में अपनी विधायकी की लड़ाई दगाबाजों-भीतरघातियों के चलते खो बैठने वाले पुष्कर को उनकी हैरान करने वाली मेहनत का फल देते हुए मोदी-शाह ने फिर सरकार चलाने की कमान सौंप दी.आज ही वह दिन था जब उन्होंने 2 साल पहले लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री होने का सम्मान अर्जित किया.आज उनको हिम्मती और हिला डालने वाले एक के बाद एक फैसलों के लिए देश-विदेश में पहचाना जाता है.इसके वह सरताज हो चुके हैं.लोगों ने उनको आज CM आवास पहुँच के बधाई दी.एतिहासिक दिन को उन्होंने रूड़की में BJP प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के लिए जुलूस निकाल के मनाया.
पुष्कर सरकार (PSD-2.O) के दो साल पूरा होने पर शनिवार को सोशल मीडिया साइट X पर हैश टैग Dhami sirkar ke 2 साल जम के ट्रेंड हुआ.ऐसे लोगों की भी कमी नहीं रही, जो PSD को बधाई देने और सरकार की तारीफ़ करने में नहीं हिचके.लोगों ने तारीफ में लिखा,`CM धामी ने अवाम से जो वादे किए थे वो पूरे हो रहे हैं। उत्तराखंड में UCC, धर्मांतरण और नकल विरोधी कानून सबसे बड़ी मिसाल हैं’
आज से 2 साल पहले 23 मार्च को पुष्कर ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मोदी के पसंदीदा मुख्यमंत्रियों में शीर्ष पर समझे जाने वाले पुष्कर के नेतृत्व में भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश मिला था.अपना चुनाव खटीमा में हार जाने के बावजूद PM मोदी ने दुबारा उन्हीं पर भरोसा जताया और CM नियुक्त किया.बाद में चंपावत के उपचुनाव में PSD बहुत बड़े मत अंतर से विजयी हुए।
CM के तौर पर धामी UCC कानून लेकर आए. राज्य में नकल विरोधी कानून-महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण और जोशीमठ भू-धंसाव, सिलक्यारा टनल हादसे के समय वह ग्राउंड जीरो पर नजर आए। पुष्कर को बधाई देने के लिए लोग और राजनेता-नौकरशाह CM आवास पर पहुंचे.उनको बधाई-शुभकामनाएँ दीं.गुलदस्ता भेंट किए.
चुनाव अचार संहिता के चलते मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के 2 साल का जश्न नहीं मनाया.वह इसके बजाए नेहरू स्टेडियम, रूड़की में हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के पक्ष में जनसभा करने में व्यस्त रहे.मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में मातृशक्ति कार्यक्रम के जरिये महिलाओं ने कार्यक्रम में आकर हमें अपना आशीर्वाद दिया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने भी UCC पर उनको धन्यवाद दिया था. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में फ्लाईओवरों के नीचे खाली पड़े स्थान को स्पोर्ट्स जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, पार्किंग और पार्क भी बनाए जा सकते हैं।
पुष्कर को इसलिए भी मोदी-शाह-संघ दिल के करीब मानते हैं कि उनके Agenda पर फ़ौरन अमल करने वाले वह देश के BJP शासित राज्यों के इकलौते CM हैं.आज जनसभा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी भी मौजूद रहे।