
Chetan Gurung
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में अधिक लोगों को जोड़ा जाए और शोध के साथ अनुसंधान को बढ़ावा मिले। आयुष चिकित्सा को आम लोगों में लोकप्रिय बनाने के लिए योजना तैयार की जाए।
मुख्य सचिव ने प्रदेश में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए शुरुआत में प्रदेश के 25 आयुष एवं वेलनेस सेंटर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन केंद्रों पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, पंचकर्मा, योगा की का बंदोबस्त ढंग से तय की जाए।
इन केंद्रों को पर्यटन से जोड़ें। पहले से चल रहे आयुर्वेदिक अस्पतालों को Upgrade कर Centre of Excellence बनाया जाए।
उन्होंने Investors Summit में आए अच्छे एवं महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों का फिर से अध्ययन कर उन पर आगे कार्य करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए समय-सीमा तय करने के निर्देश भी दिए।
आनंदबर्द्धन ने नए अस्पतालों के निर्माण कार्यों के साथ ही पदों के सृजन के प्रस्ताव भी साथ-साथ स्वीकृत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन आयुष एवं वेलनेस केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Plan तैयार करने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं अपर सचिव आनन्द स्वरूप उपस्थित थे।