उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

7 IAS Promote::सविन-धिराज-युगल समेत 7 सचिव ओहदे पर पहुंचे:राघव-ज्योति को Proforma प्रोन्नति:रविशंकर-रणवीर-राघव को भी प्रोन्नति:1 जनवरी-25 से नई जिम्मेदारियों को संभालेंगे

फिर होगी नौकरशाही में हिलाई-डुलाई:सचिवों के महकमों में कटाई-छंटाई मुमकिन:उनके Bracket में पहुंचे अफसरों को दिए जाएंगे नए-स्वतंत्र महकमे:DM बने रहेंगे या महकमे संभालेंगे SB!

Chetan Gurung

देहरादून के DM सविन बंसल समेत साल-2009 Batch के 7 IAS अफसरों को सचिव के ओहदे (Rs 37,400-67,000 Plus 10,000 Grade Pay) पर प्रोन्नत कर दिया। उनको नए और मौजूदा Pay Scale Rs 1,44,200-2,18,200 (Level-14) में जगह मिल गई है। इसके साथ ही 1 जनवरी-2015 को या उसके बाद नौकरशाही में फिर हिलाई-डुलाई के बड़े आसार हैं। देहरादून के DM सविन बंसल पर क्या फैसला होगा, इस पर नजर रहेगी।

ACS (कार्मिक) आनंदबर्द्धन के दस्तखत से जारी आदेश के मुताबिक सविन के साथ ही C रविशंकर-युगल किशोर पंत-रणवीर सिंह चौहान-धिराज सिंह गर्ब्याल के साथ ही राज्य से बाहर सेवा दे रहे डॉ राघव लांघर-ज्योति यादव का भी Proforma Promotion कर दिया गया है। Super Time Scale में प्रोन्नत नौकरशाहों पर 1 जनवरी से ताजा आदेश लागू होगा।

प्रोन्नत नौकरशाहों में सिर्फ सविन DM (देहरादून) हैं। बाकी शासन में अपर सचिव या अन्य जिम्मेदारियों को संभाले हुए हैं। ये तय है कि बाहर Deputation पर गए नौकरशाहों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सचिव या Commissioner बनने की Eligibility हासिल कर चुके हैं। कुमायूं में दीपक रावत और गढ़वाल में विनय शंकर पाण्डेय आयुक्त हैं। दोनों बहुत मजबूत पकड़ वाले हैं।

दोनों में से किसी को भी हटा के किसी और को उनकी जगह कोई नया चेहरा लाया जाता है तो इस पर ताज्जुब ही होगा। दीपक-विनय CM पुष्कर सिंह धामी के खास नौकरशाहों में शुमार हैं। ये जरूर है कि सचिवों और अपर सचिवों में खूब फेरबदल होंगे। उनको सचिव के तौर पर जिम्मा संभालने की सूरत में स्वतंत्र तौर पर महकमे भी देने होंगे। जाहिर है कि कई सचिवों के पर कट जाएंगे।

कई सचिवों के पास इतने अधिक महकमे हैं कि उनसे संभलता दिख भी नहीं रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ऐसे सचिवों को हल्का कर दमदार और प्रभावशाली किस्म के तथा सचिव Bracket में Entry करने वालों को उनके महकमे सौंप सकते हैं। DM (हरिद्वार) की कुर्सी से हटे धिराज और DM (Udham Singh Nagar) की ज़िम्मेदारी से हटने के बाद खाली सरीखे बैठे युगल किशोर को शायद CM बेहतर ज़िम्मेदारी देना पसंद करेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button