
Chetan Gurung
उत्तराखंड निवास को सभी के लिए उपलब्ध कराने के CM पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद आज सरकार ने सभी State Guest House के दरवाजे Tourists के लिए खोलने का फैसला किया। Chief Secretary राधा रतूड़ी ने इस पर तत्काल अमल करने के निर्देश दिए।
CS Radha Raturi
————
सभी नए राज्य अतिथि गृह को RR ने अति विशिष्ट अतिथियों (VVIPs) के न होने पर खाली रहने की सूरत में On Payment पर्यटकों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश CS ने सख्ती से दिए। सरकारी कार्यदायी निर्माण एजेंसियों को वर्तमान एवं भविष्य में निर्मित होने वाले सभी सरकारी भवनों को Green Building के तौर पर निर्मित करने के निर्देश भी दिए।
सोलर पैनल, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रिसाइकिलिंग की व्यवस्था इन भवनों में अनिवार्य होगी। जलापूर्ति योजनाओं में Water रिसाइकलिंग भी Mandatory किया गया। सचिव (चिकित्सा-स्वास्थ्य) को नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को विदेशी भाषाओं का विकल्प देने तथा उन्हें विदेशी भाषाएं सिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नियोजन विभाग को सभी नए निर्मित होने वाले सरकारी भवनों में बेसमेंट पार्किंग को भी जरूरी करने के निर्देश दिए। CS ने सचिवालय में आयोजित EFC (व्यय वित्त समिति) की बैठक में MPSC-रायपुर (देहरादून) में एथलेटिक पवेलियन शेड तथा सीट के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।
देहरादून में क्लेमन्टाऊन जलापूर्ति योजना कार्य, राज्य में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से आदर्श आवासीय विद्यालय मक्खनपुर हरिद्वार का निर्माण कार्य करने, पिथौरागढ़ में नवीन राज्य अतिथि गृह निर्माण कार्य करने, चम्पावत के टनकपुर में नवीन राज्य अतिथि गृह-बस टर्मिनल का निर्माण कार्य (पुनरीक्षित) करने के निर्देश दिए।
RR ने मोहकमपुर (देहरादून) में न्यायिक कार्मिकों के लिए 32 आवासों के भवन निर्माण कार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज (हल्द्वानी) के परिसर में नए नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य पर अनुमोदन दिया। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन, डा0 R राजेश कुमार सहित पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।