उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big News::विधानसभा सत्र के बाद CM पुष्कर ने कहा,`गुप्ता बंधुओं पर 500 Cr खर्च कर सरकार गिराने के आरोप की छानबीन की जाएगी:गैरसैंण में सत्र लम्बा चलाने के हक़ में:कर्ज घटाने-लौटाने में कामयाबी:ऋण लेने में कमी आई:दंगाइयों से एक-एक पाई वसूलने के लिए क़ानून लाए’

खर्च कम करेंगे:युवाओं-Students-खिलाड़ियों-किसानों के विकास पर Focus:महिलाओं को बिना ब्याज के 3 लाख रूपये का Loan दिया जा रहा

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज गैरसैंण में Monsoon सत्र ख़त्म होने के बाद कहा कि South Africa वाले गुप्ता बंधुओं पर 500 Cr खर्च कर उनकी सरकार गिराने के आरोप की छानबीन की जाएगी.उन्होंने सत्र को संतोषजनक करार दिया और कहा कि गैरसैंण में इतना बड़ा भवन विधान भवन बनाया गया है.इसको साल भर खाली रखना ठीक नहीं.वह Summer Capital में सत्र को लम्बा रखने के हक़ में हैं.सरकार कर्ज घटाने-लौटाने-ऋण कम लेने में सफल हो रही.राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा.युवाओं-Students-खिलाड़ियों-किसानों-महिलाओं के विकास पर Focus रखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि आजाद MLA उमेश शर्मा ने सदन में उनकी सरकार गिराने के लिए 500 करोड़ रूपये खर्च करने का जो आरोप लगाया, उसका जवाब सदन में दिया गया है.House की कार्यवाही में वह आया है.उनके आरोप की छानबीन की जाएगी.एजेंसियों को इसकी जांच में लगाया जाएगा.बनभूलपूरा में दंगा के बाद लाए गए कानून पर कहा कि दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुँचाने पर एक-एक पाई वसूल किया जाएगा.अब किसी के दिमाग में भी नहीं आएगा कि ऐसा दंगा-उपद्रव करना है.देवभूमि में आपसी सौहार्द बिगाड़ना-संपत्ति को तबाह करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आपदा पर PSD ने कहा कि ये सरकार की प्राथमिकता में है.केदार घाटी में मैं खुद 2 बार मौके पर पहुंचा.घनसाली में भी आपदा के बाद मैं 3 बार मौके पर गया.लोगों से मिला.सदन में भी Speaker ने आधा घंटा की चर्चा इस पर रखी थी.विपक्ष को जो 30 मिनट इस पर बोलने के लिए मिले थे, उसमें Congress MLA हरीश धामी को भी 5-6 मिनट बोलने के लिए मिलना चाहिए था.वह भी आपदा ग्रस्त क्षेत्र से आते हैं.DM और आपदा सचिव को निर्देश दिए कि वे हरीश धामी के उठाए मुद्दों पर कार्यवाही करें.जहाँ भी आपदा आएगी,सरकार वहां फ़ौरन काम करेगी.

उन्होंने कहा कि गैरसैंण में सत्र लम्बा चले,इसके हक़ में वह हैं.अब सभी को यहाँ अच्छा लगने लगा है.इधर साल भर कुछ न कुछ होता रहे.इसके लिए सचिव की तैनाती यहाँ की जाएगी.अस्पताल के निर्माण का आदेश दे दिया है.पत्रकारों के लिए भवन के निर्माण के निर्देश भी DG (सूचना) को दिए गए हैं.इस पर तत्काल कार्यवाही शुरू हो जाएगी.पुलिस के जवानों के रुकने के लिए भी व्यवस्था की जा रही रही है.भराड़ी देवी का भव्य मंदिर भी पुरोहितों से बात कर निर्माण किया जाएगा.

नाबार्ड-केंद्र सरकार की वित्त पोषित योजनाओं पर कार्य हो रहे.अनुपूरक बजट पास किए जाने पर उन्होंने कहा कि आम बजट की पूर्ति के लिए इसको लाया गया.राजस्व बढ़ाने में सरकार जोर दे रही.Stamp-Excise-खनन से कमाई बढ़ी है.ऋण दुगुना लौटाया जा रहा है.लिया कम जा रहा है.राज्य सरकार के Guest House ठीक करने के आदेश दिए हैं.विधान भवन में कुछ हिस्सों को छोड़ के अन्य का इस्तेमाल करने के बाबत Speaker से चर्चा की है.उनका इस्तेमाल हो और कमाई हो,इसके वह हक़ में हैं. अनुपूरक बजट में इसका प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को अच्छी अर्थव्यवस्था सौंपने की कोशिश है.गरीब कल्याण-युवाओं और बेरोजगारों के लिए योजनाएं शुरू की है.महिलाओं को 3 लाख रूपये का बिना ब्याज वाला कर्ज देने की व्यवस्था की गई है.खिलाड़ियों के लिए उदीयमान योजना शुरू की गई है.मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में हिन्दू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की भर्त्सना की और कहा कि देवभूमि का हर शख्स इसकी निंदा करता है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button