उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM ने कसे नौकरशाहों के पेंच:दी हिदायत-`DMs संग तालमेल रख 4 धाम व्यवस्थाओं पर कार्य करें शासन के अफसर:Investors Summit में मिले प्रस्तावों पर अमल में रफ़्तार लाएं:उत्तराखंड के अनुकूल उद्योगों को तरजीह दी जाए’

लमगड़ा के किसान धर्म सिंह की E-KYC CM ने करवाई

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में आला अफसरों को 4 धाम यात्रा बंदोबस्त सुदृढ़ करने के लिए मौके पर जाने और DMs के साथ समन्वय कायम करने की हिदायत दी.साथ ही यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए कर्तव्य और दायित्व निर्धारित करने और प्रशासन, मंदिरों, ट्रांसपोर्टर्स पोर्टस, टूर एजेंट एवं अन्य संबंधित लोगों संग बैठक करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा यात्रा मार्गों पर 42 सीटर तक की बसों की व्यवस्था सुनिश्चत की जाए। बैठक में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का बैकलॉग खत्म हो गया है। जो भी श्रद्धालु  आ रहे हैं, उनका पंजीकरण कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो निवेश प्राप्त हुए हैं, उनके क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। ऐसे निवेश प्रस्तावों को पहले प्राथमिकता में रखा जाए, जो राज्य की परिस्थितियोंके अनुकूल हों. जो स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने में सहायक हों। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन और दिल्ली-देहरादून एलीवेटेड रोड के अन्तर्गत राज्य में टनल निर्माण में लगी कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में तेजी लाएं।

CM ने बेतालखाट (नैनीताल) में पिकअप पलटने पर घायलों की 108 सेवा को कॉल करने पर फोन न उठने पर मुख्यमंत्री ने सचिव (स्वास्थ्य) R राजेश कुमार को इस मामले की जांच के आदेश दिए। इसमें सत्यता पाई जाने पर इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने E- KYC ना होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे अल्मोड़ा के धर्म सिंह को तत्काल राहत दिलाई.उनकी E-KYC हो गई.

लमगड़ा ब्लॉक अंतर्गत तुलेड़ी गांव में रहने वाले बुजुर्ग धर्म सिंह को दो वर्ष के लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। रेटिना और अंगूठे का स्कैन न होने की वजह से धर्म सिंह की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही थी। इस कारण वह इस योजना से वंचित चल रहे थे। सोमवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली से सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की तो स्थानीय लोगों ने धर्म सिंह के मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button