
Chetan Gurung
उत्तराखंड के दो प्रमुख और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के नाम बदल गए हैं.पुष्कर सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने नैनीताल की कोश्याकुटोली को अब परगना श्री कैंची धाम और जोशीमठ को ज्योतिर्मठ नाम से भविष्य में आधिकारिक तौर पर जाने जाने को मंजूरी दे दी.दोनों स्थानों के लोगों में इससे बेहद ख़ुशी और उत्साह का माहौल है.
भारत सरकार ने उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजे गए तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने X में इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया और स्थानीय लोगों को बधाई दी.बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों ने मुख्यमंत्री पुष्कर का आभार प्रकट किया।
CM Pushkar Singh Dhami-कोशिश रंग लाई
————————-
मुख्यमंत्री ने गुजरे साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील को कैंची धाम के नाम पर करने की घोषणा की थी। प्रदेश सरकार की ओर से तहसील के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भारत सरकार को इसके बाद भेज दिया गया था।
कैंची धाम को मानसखण्ड मन्दिरमाला मिशन में भी शामिल किया गया है। चमोली के जोशीमठ तहसील को ज्योतिर्मठ नाम देने के प्रस्ताव को भी केंद्र ने मंजूरी दे दी.इस नाम के लिए स्थानीय लोग काफी लम्बे समय से मांग कर रहे थे.उन्होंने CM से इसकी मांग भी की थी.नाम बदले जाने से स्थानीय लोग बेहद खुश और प्रफुल्लित हैं.उन्होंने पुष्कर सरकार का आभार प्रकट किया.