सिर पर आ बैठा मानसून:CM पुष्कर का महकमों की अहम बैठक में फरमान,`15 जून से पहले तैयारी पूरी करें’:Emergency-मरीजों-गर्भवतियों के लिए हेली एम्बुलेंस का बंदोबस्त रखें
सिर पर आ बैठा मानसून:CM पुष्कर का महकमों की अहम बैठक में फरमान,`15 जून से पहले तैयारी पूरी करें’:Emergency-मरीजों-गर्भवतियों के लिए हेली एम्बुलेंस का बंदोबस्त रखें

Chetan Gurung
केंद्र की मोदी सरकार के शपथ के बाद दिल्ली से लौटते ही CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को मानसून से संभावित नुक्सान को देखते हुए 15 जून से पहले सारे बंदोबस्त पूरे करने का फरमान सुनाया.ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अधिक बारिश की सूरत में नुक्सान की भरपाई जल्द करना सुनिश्चित की जाए.मरीजों और गर्भवतियों तथा अन्य आपातकालीन मौकों के लिए हेली एम्बुलेंस का बंदोबस्त भी करने के निर्देश दिए गए.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी
CM ने साफ़ कहा कि सभी विभाग 15 जून तक आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चत करेंगे। STP प्लांट और पुराने पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया जाए। मरीजों और गर्भवती महिलाओं के लिए आपातकालीन स्थिति में हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग सभी गर्भवतियों को चिह्नित करेगा.अत्यधिक बारिश से पिछले सालों में क्या चुनौतियां, किन-किन क्षेत्रों में अधिक आपदाएं आई एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए शासन और जिला स्तर पर क्या तैयारियां की गई, इसका पूरा एक्शन प्लान प्रस्तुत करने की भी हिदायत दी गई।
उन्होंने निर्देश दिए कि मौसम के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी लोगों तक समय पर पहुंचना तय करें। लोगों को नियमित रूप से अलर्ट मोड पर रखें। उन्होंने कहा कि मौसम के पुर्वानुमान और जन जागरूकता से अतिवृष्टि और आपदा के प्रभाव को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-स्खलन की समस्याएं अधिक रहने वाले स्थानों पर जरूरी बंदोबस्त समय पर किए जाएं.
पुष्कर ने निर्देश दिए कि फसलों के नुकसान की जल्द क्षतिपूर्ति होनी चाहिए.आवश्यक दवाओं, खाद्य सामग्री एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में हों। रिस्पांस टाइम कम से कम रखा जाए। DMs मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अपने जनपदों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार छुट्टी की घोषणा करेंगे.आपदा की सूरत में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था रखी जाए।
ये भी निर्देश दिए गए कि अल्मोड़ा के सरियापनी में SDRF बटालियन खोली जाए.बैठक में उपाध्यक्ष (अवस्थापना अनुश्रवण परिषद्) विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, L फैनई, DGP अभिनव कुमार, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन, सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम, शैलेश बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, सचिव आर. राजेश कुमार, एसएन पाण्डेय, विनोद कुमार सुमन, वर्चुअल माध्यम से कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत एवं सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।