
Graphic Era डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इस सत्र से इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग (IRDT) के Students को Bsc एरोनॉटिक्स कोर्स कराने का फैसला किया है। इस बाबत आज ग्राफिक एरा और IRDT के मध्य करार पर दस्तखत किए गए.
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सम्मेलन कक्ष में उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा परिषद के सचिव डॉ राजेश उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि देश की प्रगति के साथ ही वैमानिक सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है.एरोनॉटिक्स के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की मांग बहुत बढ़ गई है। उत्तराखंड में एरोनॉटिक्स के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने कहा कि ग्राफिक एरा का एयरोस्पेस डिपार्टमेंट अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़ा है. देश-विदेश में उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी होने के कारण यहां इससे संबंधित कई तरह गतिविधियां हो रही हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला ने कहा कि पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी छोटे और बड़े एयरक्राफ्ट की सेवाएं बढ़ रही हैं। उत्तराखंड में नई हवाई सेवाएं शुरु होने के साथ ही एयरपोर्ट और हवाई पट्टियों का निर्माण हो रहा है। इसी कारण एयरक्राफ्ट के क्षेत्र में मानव शक्ति की मांग बढ़ रही है।
MoU के तहत आईआरडीटी के एयरक्राफ्ट मेंटीनेस कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीएससी एरोनॉटिक्स कोर्स कर सकेंगे। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष होगी। इन छात्रों को ग्राफिक एरा और आईआरडीटी के विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे। ग्राफिक एरा में बीटेक एरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स कई साल से चल रहा है। करार पर कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव डॉ मुकेश पांडेय ने IRDT की ओर से हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर IRDT के सहायक सचिव सचिन कुमार, उप सचिव अभिषेक सिंह व विकास, ग्राफिक एरा के एरोस्पेस इंजीनियरिंग के HoD डॉ सुधीर जोशी व निदेशक (अवस्थापना) डॉ सुभाष गुप्ता मौजूद थे।