
Chetan Gurung
3 Tier पंचायत चुनावों पर Seat Reservation को ले के नैनीताल High Court ने आज रोक लगा दी, लेकिन सचिव (पंचायतीराज) चंद्रेश यादव ने www.chetangurung.in से कहा कि सरकार के पास चुनाव का Gazette Notification आज आ गया है। इसको कल HC के सम्मुख पेश कर दिया जाएगा। इसमें Seats Reservation को ले के हर बिन्दु और पहलू साफ हो जाएंगे। चुनाव तय समय पर ही होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने अदालत के फैसले पर कहा कि अगर HC ने Stay कर दिया है तो नई Dates घोषित की जाएगी।
Chandresh Kumar Yadev (Secretary-Panchaytiraj)
——————–
ग्राम प्रधान से ले के जिला पंचायत अध्यक्ष तक के राज्य भर में (हरिद्वार को छोड़ के) हो रहे चुनावों में Seats Reservation को ले के आज HC में सुनवाई हुई। HC ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुन और दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद चुनावों पर रोक लगा दी। इसको उत्तराखंड की BJP सरकार के लिए झटका माना जा रहा है।
SEC Sushil Kumar (Centre)
====
इस पर सचिव (पंचायतीराज) चंद्रेश ने तत्काल ही पूछे जाने पर जवाब दिया कि सरकार के पास Printing Press से चुनाव का Gazette Notification आज ही आ गया है। अदालत के सम्मुख आज इसको पेश न किए जाने से ये स्थिति उत्पन्न हुई। मंगलवार को सरकार इसे HC के सामने प्रस्तुत कर देगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार के इस दस्तावेज़ को देखने के बाद चुनाव तय तिथि पर होंगे।
इस मामले में राज्य के निर्वाचन आयुक्त सुहसील कुमार ने कहा कि अदालत के आदेश के बारे में उन्होंने अभी सिर्फ सुना है। उनके पास पहुंचा नहीं है। आदेश HC Website पर Upload हो जाएगा तो उसका अध्ययन करने के बाद टिप्पणी की जा सकेगी। अगर चुनाव पर Stay किया गया होगा तो फिर ये नए सिरे से घोषित होंगे। फिलहाल, आचार संहिता शहरों (नगर निकायों-नगर पालिकाओं-हरिद्वार के इतर) लागू है।