Big Story::3 साल पुष्कर सरकार::जोरदार-धमाकेदार-कारगर! Cabinet फेरबदल के कयासों के माहौल में जनसेवा Theme पर मनाई जाएगी सालगिरह:CS राधा ने Celebration के लिए DMs को सौंपे Task
राजधानी से ले के District HQs में समारोह:बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होंगे:मंत्री-MPs करेंगे समारोह की सदारत

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को अपनी सरकार की तीसरी सालगिरह मनाएंगे। UCC-धर्मांतरण-नकल विरोधी सरीखे राष्ट्रव्यापी सुर्खियां बटोरने वाले कानून तथा भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए बड़े चेहरों तक को जेल की सलाखों में भेजने से परहेज न करने और BJP के लिए हर चुनाव में पारस (पत्थर को छूने पर सोना बनाने वाला) की प्रतिष्ठा अर्जित करने और PM नरेंद्र मोदी तथा HM अमित शाह के सबसे भरोसेमंद और प्रिय में शुमार PSD ने इस मौके को जनसेवा Theme पर मनाने तथा लोगों के कल्याण-विकास से जुड़े कार्यों को समर्पित करने का फैसला किया है। Chief Secretary राधा रतूड़ी ने आज सभी DMs को इसके लिए जरूरी आदेश जारी किए। इसमें आलोचक भी मानेंगे कि पुष्कर अपनी सरकार को जोरदार और कारगर-असरदार ढंग से चलाने में कामयाब रहे हैं। भले कुछ मंत्रियों से उनको मनमाफिक नतीजे नहीं मिले या मिल रहे। 38वें राष्ट्रीय खेलों का ऐतिहासिक और भव्य सफल आयोजन भी उनकी ही सरपरस्ती में भूतो न भविष्यति वाले अंदाज में हुआ। इसकी गूंज देश भर में सुनाई दे रही।
PM Narendra Modi (Top) और HM Amitabh Shah (below) के साए तले CM पुष्कर सिंह धामी पार्टी-संघ के Agenda को Execute करने में बेहद सफल रहते हुए खुद भी जबर्दस्त प्रतिष्ठा और छवि बनाने में कामयाब रहे हैं।
——————————–
PSD ने तकरीबन पौन 4 साल पहले BJP सरकार की रास विपक्षी हमलों और जानलेवा Covid-19 के खौफ के दौर में संभाला था तो हालात BJP को विधानसभा चुनाव में 20 सीटें मिलने की भी नहीं दिखते थे। पुष्कर ने पार्टी को अपनी रात-दिन की मेहनत और सुलझे कदमों से न सिर्फ उठ खड़ा किया बल्कि चुनावों में हैरतअंगेज ढंग से 47 सीटें BJP को जितवा डालीं। इस फेर में वह अपनी खटीमा सीट पर भले ध्यान नहीं दे पाए और पार्टी के ही जयचंदों-मीर जाफ़र किस्म के लोगों ने उनको निबटाने के लिए दुरभिसंधि कर ली थी। मोदी-शाह को सब मालूम था। PSD को इसी लिए उन्होंने चुनाव न जीत पाने के बावजूद फिर CM बना के उनकी मेहनत का ईनाम और BJP को लगातार सुदृढ़ करने की दिशा में फैसला लिया था।
आज देश में प्रमुख तौर पर पहचाने जाने और स्थापित-चर्चित मुख्यमंत्रियों में पुष्कर का नाम लिया जाता है। उनकी सरकार का 3 साल पूरा होना और लगातार 44 महीने से सरकार के मुखिया की कमान संभालना आज की सियासत के दौर में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसको BJP और सरकार बड़े Canvas में आयोजित करने जा रही। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसी पर मंगलवार को शासन के बड़े अफसरों संग बैठक कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 23 मार्च को हर जिले के मुख्यालयों में “जन सेवा थीम” पर बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों को आयोजित करें।
शिविरों का आयोजन 22 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएगा। मुख्य Celebration 22 मार्च को अल्मोड़ा तथा 23 मार्च को देहरादून में किए जाएंगे। जिलों समारोह की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करेंगे। उनकी अनुपलब्धता पर MP ये ज़िम्मेदारी निभाएंगे। देहरादून में दोपहर लगभग 12:30 बजे CM लोगों को संबोधित करेंगे। इसका Live प्रसारण जिला मुख्यालयों एवं तहसील/ब्लॉक मुख्यालयों में किया जाएगा। मुख्य सचिव के साथ बैठक में CM के प्रमुख सचिव RK सुधांशु-सचिव शैलेश बगौली-विनय शंकर पांडे-डॉ R Rajesh Kumar भी मौजूद थे।
सरकार की सालगिरह ऐसे वक्त पर आयोजित हो रही, जब राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल या फिर विस्तार को ले के बहस-कयासों का दौर चल रहा है। नौकरशाही में धमाधम फेरबदल हो रहे। कौन मंत्री बाहर का रास्ता देखेंगे और कौन प्रवेश पाएंगे, इसको ले के विमर्श और अंदाज लग रहे। ये भी सोचा जा रहा है कि वाकई फेरबदल हो रहा है तो क्या मंत्रियों को कम से कम सरकार की सालगिरह तक छेड़ा नहीं जाएगा। उसके बाद ही कुछ फैसले सार्वजनिक किए जाएंगे।
बहसों और कयासों में कितना हकीकत और कितना फसाना है, सिर्फ 4 लोग ढंग से जानते हैं। मोदी-शाह-BJP Chief जगत प्रसाद नड्डा और खुद CM पुष्कर। चारों की जुबान से कुछ निकलवा पाना किसी के वश की बात नहीं लगती। PM-HM तक तो किसी की पहुँच ही नहीं है।