Police का धूम-धड़क्का!UDN में स्पा Centres पर Police Raid-बंद कराए:Dehradun में Fraud Lady गिरफ्तार:26 लाख ले के सचिवालय में नौकरी लगाने का दिया था झांसा:आयुर्वेदिक विभाग में प्रधान सहायक है

Chetan Gurung
उधमसिंह नगर में Police की AHTU Unit और SoG ने Joint Operation में कई SPA (स्पा) Centres पर छापेमारी कर अनधिकृत ढंग से चलने पर उनको चालान करने के बाद बंद कर दिया। राजधानी में सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देने वाली महिला मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया।
SSP मणिकांत मिश्र के Order पर प्रभारी (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) निरीक्षक बसंती आर्य व SoG प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक की संयुक्त टीम ने बिग बाजार मॉल (थाना पंतनगर) में लगातार शिकायत मिलने पर SPA (स्पा) सेंटर पर छापे मारे। दल को कई अनियमितता मिलीं। 2 स्पा सेंटर पर 10 हजार रुपये का चालान किया। 6 स्पा सेंटर को तत्काल बंद कराया गया।
स्पा सेंटर के संचालक को CCTV कैमरे लगाने,महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने,प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने, मसाज सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन कराने,Centre का पंजीकरण कराने,जाने,आने-जाने वालों का Record रखने के लिए रजिस्टर बनाने, थैरेपिस्ट का नाम लिखने के भी आदेश दिए।
—
ठग महिला Arrest:26 लाख ले के समीक्षा अधिकारी का फर्जी Appointment Letter दिया था:आयुर्वेदिक विभाग में तैनात है
—
सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली आयुर्वेदिक विभाग में तैनात महिला मुलजिम को देहरादून पुलिस ने युवक से 26 लाख 55 हजार रुपये ठगने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिला ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया था। सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा दे के धोखाधड़ी के 3 मामले उस पर दर्ज हैं।अहम पहलू ये है कि मुलजिम आयुर्वेदिक विभाग (नरेंद्र नगर) में प्रधान सहायक के पद पर है।
fraud Ravikanta sharma
—-
अमित कुमार (निवासी ऋषिकेश) की थाना नेहरु कॉलोनी में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मुलजिम रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल को गिरफ्तार किया गया। उसने मोटी रकम ऐंठने के बाद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी नियुक्ति पत्र वादी को दिया था।
जांच में पत्र फर्जी पाया गया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद रविकांता पत्नी नरेंद्र प्रकाश शर्मा (निवासी लेन नंबर-E-सारथी वेडिंग पॉइंट के पीछे अलकनंदा एनक्लेव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 59 वर्ष) पर 463/23 धारा 420/467/468/471/120 IPC में मुकदमा दर्ज किया गया था।