
Chetan Gurung
देहरादून और उधमसिंह नगर में Police के लगातार Action में रहने से जरायम की दुनिया के शातिरों का आज फिर Arresting से पाला पड़ा। राजधानी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हिमांचल प्रदेश का Inter State वाहन चोर Gang चंगुल में फंसा तो उधमसिंह नगर में लोगों की सेहत और परिवार से खिलवाड़ कर रहे Drug Smuggler को दबोच लिया गया।
26 फरवरी को मनीष कुमार (सेलाकुई निवासी) ने डिक्शन कंपनी के पास से अपनी मोटर साइकिल UK16C-1089 चोरी हो जाने के सम्बंध में थाना सेलाकुई में रिपोर्ट लिखाई थी। लगातार वाहन चोरी की वारदातों SSP अजय सिंह ने SoG तथा सेलाकुई थाने के अलग-अलग दस्तों का गठन किया था। इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली। मुलजिम घनश्याम तथा दिवित को पुलिस ने सेलाकुई से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए। बरामद वाहनों में कईयों की चोरी की रिपोर्ट थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर तथा डोईवाला में लिखी हुई थी।
पूछताछ में घनश्याम ने पुलिस को बताया कि वह हलवाई का काम करता है। न होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात दिवित से हुई। वह भी काम की तलाश में देहरादून आया था। काम न मिलने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी ख़राब थी। दोनों ने देहरादून में दो पहिया वाहनों को चोरी कर उन्हें सहारनपुर में एक जानने वाले कबाड़ी को बेचने की योजना बनाई। इसी के तहत दोनों ने 2 पहिया वाहन चोरियों को अंजाम दिया।
चुराए वाहनों को वे बायाखाल में सुनसान जगह पर एक खाली प्लॉट में खड़ा करते थे। उनको फिर किसी बड़े वाहन से सहारनपुर ले जाने की फिराक में थे। घनश्याम (पुत्र बाबूराम निवासी टॉलीपुरा माली थाना अमरोहा देहात जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, नेहरू कॉलोनी, उम्र 36 वर्ष),दिवित कुमार (पुत्र कदम सिंह निवासी ग्राम लखनौती, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिस्पना नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 18 वर्ष) से पुलिस और चोरियों की भी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है।
—
–उधम सिंह नगर में नशा तस्कर Arrest-
Police Captain मणिकांत मिश्र की सख्ती पर इन दिनों एकदम Active उधम सिंह नगर के थाना पुल भट्टा पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर सुरेन्द्र सिंह को Arrest कर लिया। उसके पास से 128 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये से अधिक आँकी जा रही। वह सस्ते दामों में बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड के युवाओं को बेचता था। आरोपी अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का धंधा करता था। उस पर पहले के भी NDPS मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक कल मध्य रात 1/2-Checking के दौरान पुलभट्टा फ्लाई ओवर के नीचे भंगा रेलवे क्रासिंग के पास मुलजिम सुरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया ।सुरेंद्र के मुताबिक स्मैक भोजीपुरा (जिला बरेली,UP) से लेकर आया था। भंगा, बिल्हौर क्षेत्र में इसको बेचने जा रहा था।