उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

National Games पर अहम बैठक:Demo Games को भी Medal Games में तब्दील कराने का फैसला:खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा,`सरकार-UoA करेगी पैरवी’

मंत्री ने Table Tennis-Shooting में आजमाए हाथ

Chetan Gurung

खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज National Games सचिवालय (NGSS) में उत्तरांचल ओलम्पिक संघ और खेल विभाग के अधिकारियों संग National Games की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही Medals की संभावना पर मंथन किया। उन्होंने Sports College Campus में आयोजित अलग-अलग खेलों के विशेष प्रशिक्षण शिविरों का जायजा भी लिया। Demo Games को Medal Games में तब्दील करने के लिए IoA से पैरवी ठोस ढंग से करने पर भी बैठक में सहमति बनी।

खेल मंत्री ने कहा कि IOA की तरफ से तय Core Games के DoCs ने Venue का निरीक्षण कर लिया है। बचे हुए DoCs की भी जानकारी उन्होंने ली। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि पूर्व में आए DoCs के सुझावों पर जल्द से जल्द अमल किया जाए। 32 खेलों में से 27 खेलों के DoCs निरीक्षण कर चुके हैं।

आज ये भी तय हुआ कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संग प्रस्तावित बैठक में मल्लखंभ, योगासन, पिट्ठू, स्पीड क्लाइम्बिंग समेत तमाम Demo खेल को कोर गेम्स का दर्जा दिलाते हुए कराने के लिए रणनीति तैयार की जाए। बैठक में उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव सचिव DK सिंह,CEO चेतन गुरुंग,प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा,निदेशक (खेल एवं युवा कल्याण) प्रशांत आर्या समेत विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे

रेखा आर्या ने बैठक के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के शिविरों का भी औचक निरीक्षण किया। शूटिंग, वुशू शिविर के प्रतिभागियों से शिविरों का अनुभव जाना। प्रशिक्षक और अधिकारियों से शिविर संबंधी जानकारी ली। उन्होंने Shooting में निशाना साधा तो Table Tennis में भी चमोली की अदिति नेगी संग कुछ देर Bat से हाथ आजमाए। मंत्री को अपने मध्य पा के खिलाड़ी खुश हुए। Head Coach सौविक बनर्जी से भी Camp के बारे में रेखा ने जानकारी हासिल की।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button