उत्तराखंडक्राइमदेशराष्ट्रीय

अपराध पर CM पुष्कर की तगड़ी हिदायत,`अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी:बख्शे नहीं जाएंगे’:उधम सिंह नगर-नैनीताल में गंभीर जुर्म पर CS-DGP के साथ सुरक्षा-अपराध नियंत्रण पर बैठक

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में बढ़ते जुर्म पर बेहद खफा हैं और आज अपने आवास पर CS-DGP तथा अन्य बड़े अफसरों की बैठक में उन्होंने साफ लफ्जों में कड़े लहजे में अपराधों पर फौरन अंकुश लगाने और अपराधियों को किसी भी कीमत पर न बख्शने के निर्देश दिए।

High Level बैठक में प्रदेश में जुर्म को ले के सरकार के कठोर नजरिए को पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने फरमान सुनाया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। नैनीताल में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि इस घटना और उससे उपजे माहौल पर संवेदनशीलता के साथ नजर बनाए रखें। सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। ये भी ध्यान दें कि अराजक तत्व Social Media के जरिये किसी किस्म की अफ़वाह न फैला सके। ऐसा करने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सत्यापन अभियान को भी तेज किया जाए।

PSD नैनीताल के साथ ही रुद्रपुर में पिता-पुत्र की सारे राह गोली मार के हत्या कर दिए जाने से बेहद नाराज हैं। वह कानून-व्यवस्था के मामले में बिल्कुल भी समझौता करने के लिए राजी नहीं दिख रहे। उन्होंने आगाह किया कि उत्तराखंड की पवित्र भूमि और इसकी अस्मिता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

PSD ने कहा कि जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में CS आनंदबर्द्धन-प्रमुख सचिव RK सुधांशु-R मीनाक्षी सुंदरम-DGP दीपम सेठ-ADG V मुरुगेशन-अजय प्रकाश अंशुमन मौजूद थे। कुमायूं के आयुक्त दीपक रावत-नैनीताल की DM वंदना-SSP प्रह्लाद मीना-उधम सिंह नगर के DM नितिन भदौरिया-SSP मणिकांत मिश्र भी Online जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button