वाह::MBBS Counselling::Graphic Era Medical College की सभी seats पहले राउंड में ही Full
GE डीम्ड विवि जैसा ही Top का होगा Medical College-GEGI Chairman डॉ कमल घनशाला

Chetan Gurung
कुछ महीने पहले ही Medical College का दर्जा हासिल करने वाले Graphic Era Medical College की सभी सीटें पहले दौर की Counselling में ही Full हो गई.अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों से सुसज्जित और नामी Super Specialists से सज्जित 7 सितारा किस्म के लेकिन आम लोगों के लिए भी सुविधाजनक ग्राफिक एरा अस्पताल को MBBS के पहले बैच के लिए ही इस कदर Top Priority मिलना हैरान और उसकी तेजी से श्रेष्ठता की ओर बढ़ने का ईशारा करता है.
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का हिस्सा ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज की MBBS की सीटों का आवंटन देश की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की सेंट्रल काउंसलिंग के जरिये हुआ। पहले राउंड में ही GEMC की सभी 127 सीटों का आवंटन हो गया है। MCC ने आज भेजी लिस्ट में इन सभी सीटों के लिए चयनित युवाओं की सूची भेज दी है। NRI कोटे की 23 सीटों में भी 5 सीटों का भी आवंटन कर दिया गया है।
MCC की सूची में सभी तरह के आरक्षण दिए गए हैं। सूची में 322 और इससे अधिक तक अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं ही शामिल हैं। इस तरह ग्राफिक एरा के मेडिकल कॉलेज का कट ऑफ स्कोर 322 है। पहले बैच के लिए ये कट ऑफ बहुत बड़ी बात है.सूची में उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, UP, मुम्बई, कर्नाटक, असम, राजस्थान के युवा शामिल हैं।
केंद्रीय काउंसलिंग के पहले राउंड में ही NRI कोटे की कुछ सीटों को छोड़कर अन्य सभी सीटें भर जाने को Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने बेहद उत्साहवर्धक करार देते हुए मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों और फैकल्टी से कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ 100-विश्वविद्यालयों की सूची में लगातार पांच वर्षों से जगह पाने वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की तरह मेडिकल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने पहले बैच के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे नई तकनीकें अपनाकर जिंदगी की डोर को भरोसे से जोड़ रहा है.आम आदमी तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतरीन सुविधाओं के साथ पहुंचा रहा है। एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं ने इसीलिए इसे अपनी पहली पसंद बनाया है। इस बैठक में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के डॉ सतीश घनशाला, डीन डॉ नितिन बंसल, निदेशक डॉ पुनीत त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित वर्मा भी शामिल हुए।