उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

Happy News::उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को Tata Group में नौकरी के मौके:उत्तराखंड सरकार को कम्पनी ने भेजा ख़त:CM पुष्कर की निवेश-रोजगार मुहिम का कमाल

तमिलनाडु के होसुर-कर्नाटक के कोलार स्थित Tata Plants में मिलेगी Job

Chetan Gurung

दुनिया की नामचीन और दिग्गज औद्योगिक समूह Tata ने उत्तराखंड सरकार को ख़त भेज के राज्य की 4000 महिलाओं को अपनी कम्पनियों में नौकरी देने की शानदार पेशकश की है.चुनी गई महिलाओं को तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार में मौजूद टाटा के Plants में नियुक्ति दी जाएंगी.CM पुष्कर सिंह धामी की राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन और नौकरी देने की कोशिशों की ये बेहतरीन मिसाल समझी जा रही है.

ला रही युवाओं को रोजगार देने की मुहिम-CM पुष्कर सिंह धामी

——————————–

मुख्यमंत्री पुष्कर ने देश और विदेशों में Investors Summit आयोजित कर युवाओं को नौकरी दिलाने-रोजगार सृजन कराने और राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए खूब खून-पसीना एक किया हुआ है.इसकी नतीजे लगातार आ रहे हैं.भरपूर निवेश के साथ ही नौकरियों के भी मौके रोजाना सामने आ रहे हैं.टाटा समूह ने भी पुष्कर की मुहिम का हिस्सा बन के उनकी कोशिशों को कामयाबी का मुलम्मा चढ़ाने में हाथ बंटाया है.

राज्य के नियोजन विभाग को टाटा ग्रुप से मिले पत्र में कहा गया है कि टाटा ने अपने कर्नाटक स्थित प्लांट में उत्तराखंड की 4000 महिला अभ्यर्थियों को NPS और NATS कार्यक्रम के अंतर्गत जॉब वेकैंसी निकाले जाने की जानकारी दी है। वह जल्द ही इन ओहदों पर राज्य के युवाओं की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।
टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तराखंड से 4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की विज्ञप्ति निकाल डाली है। Tata Group के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) रंजन बंदोपाध्याय की ओर से राज्य सरकार के स्टेट PPP Expert एवं नोडल फॉर EAP सुमंता शर्मा को नियुक्ति सम्बन्धी पत्र भेजा गया है. MPS के लिए अर्हता (Eligibility) कक्षा-10 उत्तीर्ण अथवा 12 रखी गई है.NATS के लिए कक्षा 10, कक्षा 12 व ITI (डिप्लोमा) अर्हता रखी गई है।

नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डाइग्नोस्टिक टेस्ट) से गुजरना होगा। टाटा कंपनी के मुताबिक चयन के बाद इन युवाओं को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन पद पर नियुक्ति दी जाएगी। उनको वेतन के साथ ही रहने, खाने एवं आने जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button