उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

लोकप्रिय CMs का सर्वे,`योगी को छोड़ बाकियों में Top पर अपने `पुष्कर’-51.1 फ़ीसदी वोट:बड़े-कड़े फैसलों से बने अव्वल:दिग्गज Media House ने कराया सर्वेक्षण

UCC-नकलरोधी कानून और लैंड जिहाद पर Action से बढ़ा ग्राफ:हिमंत (16.9 फ़ीसदी)-सांवत (16.3 फ़ीसदी)-पटेल (15.7 फीसदी) को छोड़ा बहुत पीछे

Chetan Gurung

अपने तमाम बड़े और कड़े फैसलों तथा BJP के लिए नजीर किस्म के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शानदार नतीजे दे के आला कमान और PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह के Blue Eyed Boy के तौर पर देश भर में उभरे उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने एक दिग्गज Media House के सर्वेक्षण में Number-1 CM का तमगा हासिल किया.BJP शासित राज्यों के CMs में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्वे से बाहर रखा गया था.पुष्कर की लोकप्रियता 51.1 फ़ीसदी आंकी गई.बाकी मुख्यमंत्री उनके मुकाबले बहुत ही अधिक पिछड़ गए.

PM नरेंद्र मोदी के खासमखास और विश्वसनीय CMs में शुमार किए जाते हैं उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)

————————

देश के युवा मुख्यमंत्रियों में शुमार पुष्कर ने भाजपा शासित राज्यों में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री का खिताब हासिल करने के लिए तमाम समकक्षों को आसानी से लोकप्रियता के मामले अपनी कार्यकुशलता और अनुकरणीय क़दमों से एकदम ही पीछे छोड़ डाला.मातृशक्ति और युवा वर्ग में वह बेहद चहेते के तौर पर उभरे.

नामचीन अख़बार नव भारत टाइम्स ने अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर योगी के बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री को लेकर ये सर्वेक्षण कराया था। लोगों ने टिप्पणियों के जरिये भी मुख्यमंत्री धामी के फैसलों और कामकाज की तारीफ करते हुए समर्थन जताया।

सर्वे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा को 16.9 फीसदी, गोवा के प्रमोद सांवत को 16.3 फीसद तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मात्र 15.7 लोगों के वोट मिले। पहले भी  Indian Express ने देश के ताकतवर भारतीयों की सूची में PSD को सर्वे के आधार पर 61 वां स्थान दिया था.विकास कार्यों पर नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों(SDG) रैंकिंग में भी देशभर में उत्तराखंड को पहला स्थान दिलाकर पुष्कर ने खूब तारीफें और सुर्खियाँ लूटी हैं.

आमजनों के बीच तथा सोशल मीडिया में भी उनकी खासी लोकप्रियता सामने आई हैं। पुष्कर ने कुछ वक्त पहले मोदी, अमित शाह के बाद देश में सबसे ज्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले नेताओं की सूची में भी जगह बनाई थी.Facebook पेज पर उनके फॉलोवर्स एक करोड़ पार हैं। तीन साल में विकास के साथ कानून व्यवस्था को लेकर PSD ने बड़े और कड़े फैसले लेने में कोई हिचक नहीं दिखाई है।

देश का पहला सख्त नकलरोधी कानून लाने के बाद UP और केंद्र सरकार ने भी इस कानून को लागू किया। भारतीय संविधान में दी गई समान नागरिक संहिता (UCC) कानून को भी देश में सबसे पहले लागू कर दिखाया.सैकड़ों हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर लैंड जिहाद पर प्रभावी कार्रवाई की। सख्त दंगारोधी कानून, धर्म परिवर्तन कानून जैसे कई बड़े कानून बनाए।

पुष्कर ने सिलक्यारा सुरंग आपदा में 41 मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू, जोशीमठ आपदा से निपटने से लेकर हल्द्वानी और राज्य में हाल ही में केदारनाथ आपदा समेत अन्य स्थानों पर आई आपदा में बेहद सूझबूझ दिखा के राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियाँ बटोरी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button