अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडक्राइमदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big Story::गुप्ता Brothers के दबाव-बाबा साहनी की मौत का मुद्दा गैरसैण सदन में गूंजा:आजाद MLA उमेश ने कहा,`100 करोड़ की Demand के दबाव को नहीं झेल पाए मशहूर Builder’:ED-CBI की जांच हो:Z Security पर उठाई अंगुली

सवाल उठाया,`जो पूरी दुनिया में Wanted-जिनके खिलाफ Red Corner नोटिस-FBI जांच कर रही-दुबई में Arrest-SA में आयोग गठित कर जांच-उनके आगे क्यों उत्तराखंड सरकार क्यों दब के रहती है?’

Chetan Gurung

राजधानी के मशहूर Builder सतेन्द्र सिंह साहनी (बाबा) की आत्महत्या और इसके लिए जिम्मेदार समझे जा रहे आरोपी गुप्ता बंधुओं को उत्तराखंड सरकार से मिल रही Extra तवज्जो का मामला आजाद MLA उमेश शर्मा ने आज गैरसैण में विधानसभा में पूरी ताकत से उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ ED-CBI जांच की मांग की.आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी के लिए उन्होंने CM पुष्कर सिंह धामी और DGP की तारीफ की.

MLA Umesh Sharma (left) with Minister Dr Dhan Singh Rawat


 


Late Satendra Singh Sahni Alias Baba

——————————-

उमेश ने कहा कि जिनके खिलाफ South Africa में आयोग बना के जांच कराई गई-FBI ने कहा कि ये नेताओं-अफसरों को भ्रष्ट कर उस देश के संसाधनों पर कब्ज़ा जमाते हैं-पूरी दुनिया में Wanted हैं-जिनके खिलाफ Red Corder नोटिस-दुबई में गिरफ्तार हुए-उनके आगे उत्तराखंड सरकार आखिर किस दबाव में रहती है!

उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधुओं को पहले `Y’ फिर `Z’ श्रेणी की सुरक्षा उत्तराखंड सरकार ने आखिर क्यों दी? खास तौर पर ये देखते हुए कि ऐसी सुरक्षा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ही दी जाती है.बाबा साहनी प्रतिष्ठित और नामी व्यापारी थे.उन पर गुप्ता बंधुओं ने अपनी भागीदारी उनके Project से छोड़ने के लिए 100 करोड़ रूपये देने का इस कदर दबाव डाला कि उनको अपनी जान खुद लेनी पड़ी.

खानपुर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री और DGP (अभिनव) की इस सन्दर्भ में तारीफ की जा सकती है कि जिनके आगे दुनिया झुकी और झुकती थी, उन्होंने उनको जेल में बंद कर दिया.उमेश ने गुप्ता बंधुओं और आरोपियों के नाम भी लिए.Speaker ऋतु खंडूड़ी ने सदन में मौजूद न होने के चलते नाम न लेने को कहा.

गुप्ता बंधुओं की करतूत का जिक्र करते हुए आजाद MLA ने कहा कि कुछ साल पहले गुप्ता बंधुओं ने औली में परिवार की एक शादी की.उस वक्त के CM घराती थे.391 कुंतल कचरा औली में छोड़ गए थे.उत्तराखंडी उसको साफ़ करते रहे.उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधुओं को (2018) में Z तो उनके कर्जन रोड (नेहरु रोड) पर रहने वाले जीजा को Y श्रेणी की सुरक्षा सरकार ने दी.उन्होंने ये मुद्दा भी उठाया कि USA-UAE-SA में प्रतिबंधित कम्पनी की हवाई सेवा कंपनी उत्तराखंड में आखिर कैसे अधिकार जमाए हुए है.

उन्होंने ताज्जुब जताया कि राज्य में अधिकांश हवाई जहाज इसी कंपनी के उड़ रहे.सरकार को इस कम्पनी से आखिर क्या लगाव है?इन सब मामलों की ED और CBI से जांच कराई जानी चाहिए.इस पर सदन में तत्काल चर्चा की मांग भी की. विधानसभा के मानसून सत्र में बाबा साहनी आत्महत्या-गुप्ता बंधुओं का मामला उठने से कुछ हफ्ते शांत रहने के बाद ये मामला फिर गरमाने की सम्भावना है.

खानपुर MLA ठोस और बड़े मुद्दे उठाते रहते हैं.वह उत्तराखंड Cricket (Cricket Association of Uttarakhand) में जम के हर किस्म के भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. इस मुद्दे को सदन में उठाया था.देहरादून में विधानसभा कॉरिडोर में तख्ती ले के धरना भी दिया था.उन्होंने CaU के खिलाफ जांच की मांग भी की थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button