Big News::CM पुष्कर ले आए बड़ी नौकरियों की बहार!!दम है तो Exam को करो Crack-बन जाओ अफसर:आबकारी इंस्पेक्टर-नायब तहसीलदार-Deputy Jailor बनने का सुनहरा मौका:117 Posts:राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के लिए शासन ने UKPSC भेजा अधियाचन
खिलाड़ियों-आन्दोलनकारियों-पूर्व सैनिकों-Freedom Fighter आश्रितों-अनाथों को क्षैतिज आरक्षण

Chetan Gurung
पुष्कर सरकार काबिल युवाओं के लिए बड़ी नौकरियों की बहार ले आए हैं.CM पुष्कर सिंह धामी की सरकारी नौकरियों के बैकलॉग को जल्द से जल्द दूर करने का अवाम से किया वादा तेजी-उफान पर है.आज राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के लिए शासन से ऐसी 117 Posts का अधियाचन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग चला गया.ये वे नौकरियां हैं जो मलाईदार और आकर्षक होने के साथ ही ताकतवर भी मानी जाती है.नौकरियों में आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है.
CM पुष्काकर सिंह धामी-बिल युवाओं को बड़े अफसर बनने की दावत
————————–
जिन महकमों और पदों पर भर्ती होनी है, वह आबकारी (इंस्पेक्टर) -राजस्व (नायब तहसीलदार)-जेल (Deputy Jailor)-खाद्य व नागरिक आपूर्ति (इंस्पेक्टर)-युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल (जिला युवा कल्याण-प्रांतीय रक्षक दल अफसर)-गन्ना और चीनी (ज्येष्ठ गन्ना इंस्पेक्टर)-श्रम (प्रवर्तन अधिकारी)-पंचायतीराज (कर अधिकारी) विभाग से वास्ता रखते हैं.
उत्तराखंड की अधिशासी महिलाओं-दिव्यांगों-पूर्व सैनिकों-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों-अनाथ बच्चों-चिह्नित उत्तराखंड आन्दोलनकारियों-कुशल खिलाड़ियों को अन्य अनिवार्य आरक्षण के साथ ही नियमानुसार क्षैतिज आरक्षण इन पदों पर दिया गया है.इनकी संख्या भी हर विभाग में तय की गई है.इन सीधी भर्ती के पदों का इंतजार युवा और इसके लिए योग्य युवा बेताबी से कर रहे थे.भराड़ीसैण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन ही उनको शानदार नौकरी पाने का मौक़ा CM पुष्कर ने दे दिया.
जिनमें कुव्वत होगी उनके लिए ये नौकरी पाना ना-मुमकिन नहीं होगा.ख़ास तौर पर नक़ल विरोधी कानून के लागू होने के बाद आयोगों की भर्तियों में अब साफ-सफाई बहुत आ गई है.उनके Exams बेदाग़ साबित हो रहे हैं.जिनमें दम है, वे Exam Crack कर अफसर और अन्य सरकारी सेवाओं का हिस्सा बन रहे हैं.नायब तहसीलदार से PCS और IAS तक बन जाते हैं.इसको सबसे आकर्षक सेवा समझा जाता है.