
Chetan Gurung
भराड़ीसैण के लापता हिमांशु नेगी के घर जाकर CM पुष्कर सिंह धामी ने उनके परिवार के लोगों कहा कि अतिवृष्टि के बाद से 31 जुलाई को लापता हिमांशु की खोजबीन युद्धस्तर पर चल रही. हिमांशु गौरीकुण्ड-केदारनाथ मार्ग पर आखिरी बार देखा गया था.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी (रुद्रप्रयाग) को फोन पर दिए निर्देश में खोज अभियान और तेज करने को कहा. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल तलाश अभियान में लगे हुए हैं। वे धैर्य रखें.
मुख्यमंत्री ने हिमांशु नेगी के पिता नरेन्द्र सिंह, उनके दादाजी, माताजी और पत्नी से को ढाढस बंधाया कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार को हर संभव सहयोग देगी। इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा और जिलाधिकारी (चमोली) हिमांशु खुराना मौजूद थे।