ये हुई न बात!!Coaching संस्थानों-Complex-Hotels में अवैध Basements पर बजेगा सरकार का हथौड़ा:चलेगा बुल्डोजर!CM पुष्कर के फरमान के बाद CS राधा रतूड़ी का सभी DMs को जांच-कार्रवाई की हिदायत:2 हफ्ते में Report तलब
बिल्डिंग बाईलॉज को न मानने वालों पर कोई रहम-छूट नहीं:दिल्ली के राजेन्द्र नगर में Basement में डूब के 3 युवाओं की मौत से उत्तराखंड सरकार ने कड़े किए तेवर

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने उन सभी Coaching संस्थानों और भवनों (Complex-Hotels) में अवैध ढंग से Basements में किसी भी किस्म के सञ्चालन पर सख्त Action लेने का फरमान सुनाया.उनके हुक्म पर तत्काल ही CS राधा रतूड़ी ने भी सभी DMs को अवैध रूप से Basements का इस्तेमाल अन्य कार्यों में होने की जांच कर उस पर कार्रवाई करते हुए 2 हफ्ते के भीतर शासन को report शासन को देने का कड़क आदेश जारी कर दिया.
दिल्ली के राजेंद्र नगर में Coaching Centre के भूतल में बारिश का पानी घुसने से डूब के 3 युवाओं की मौत से पुष्कर सरकार ने उत्तराखंड में ऐसे हादसे को जन्म ही न होने देने के लिए एहतियातन बेहद सख्त अंदाज अख्तियार कर लिया.खुद CM ने इस मामले की समीक्षा शीर्ष अफसरों के साथ करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इस बाबत तत्काल कार्रवाई करने की हिदायत दी.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोचिंग सेंटरों में छात्रों एवं अध्यापकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी On the Spot निरीक्षण किया जाए. इसके लिए प्रदेश व्यापी अभियान संचालित करें. कोचिंग सेंटरों में पार्किंग व्यवस्था तथा आसपास यातायात की सुगमता पर भी ध्यान दिया जाए.मुख्य सचिव की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को भेजी गई हिदायत में साफ़ आदेश है कि कोचिंग सेन्टर एवं ऐसे भवन जिनके बेसमेन्ट में मानवीय गतिविधियां संचालित हो रही हैं, की जाँच कर जरूरी कार्रवाई की जाए.
आदेश में Building बाईलॉज और मानकों के अनुपालन में सख्ती बरतने को कहा गया है.जिलाधिकारियों को सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर जनपद में सभी कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण भी करने को कहा गया है.जिन भवनों में कमियों का निराकरण किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा हो, उनमें मानसून अवधि तक गतिविधियों को हर हाल में रोकने को कहा गया है.इस संबंध में की गई कार्यवाही से शासन को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है.
CS के आदेश में कहा गया है कि उन्होंने ऐसे भवन जिनके बेसमेन्ट में विभिन्न प्रकार की मानवीय गतिविधियों संचालित हो रही है में अग्नि सुरक्षा मानकों की जाँच भी की जाए.सरकार के इस रुख से ऐसे कई होटल और Complex में खलबली मच गई है, जो अपने यहाँ बेसमेंट का इस्तेमाल अवैध रूप से बिल्डिंग बाईलॉज के खिलाफ कर रहे हैं.उनमें बारिश का पानी घुसने का खतरा हो या न हो.
सूत्रों के मुताबिक बाई लॉज का उल्लंघन बरक़रार रहने पर सख्त कानूनी Action तय है.जरूरत पड़ी तो ऐसे निर्माण को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोजर का इस्तेमाल भी किया जाएगा.सरकार इस मामले में कोई रहम नहीं करेगी.मुख्यमंत्री PSD इस मामले में कोई उदार रुख अपनाने को राजी नहीं है.