अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

उत्तराखंड के 6 विवि Defaulters:पंतनगर-HNB Medical-चन्द्र सिंह औद्यानिकी भी शुमार:UGC का फरमान,`जल्द नियुक्त करें Ombudsman’

Quantum-हरिद्वार-आयुर्वेद विवि को भी नोटिस

Chetan Gurung

University Grant Commission ने देश के तमाम राज्यों के विवि के साथ ही उत्तराखंड के भी 6 सरकारी और निजी को नोटिस जारी कर जल्द Ombudsman नियुक्त करने का फरमान सुनाया है.

इनमें GB पन्त कृषि विवि (उधमसिंह नगर)-HNB मेडिकल Education विवि (हरिद्वार रोड-देहरादून),वीर चन्द्र सिंह वन एवं औद्यानिकी विवि भरसार (पौड़ी),उत्तराखंड आयुर्वेद विवि (हर्रावाला-देहरादून) के साथ ही रूड़की की Quantum और हरिद्वार University भी शामिल है.आखिरी की दोनों ही निजी विवि हैं.

UGC के नोटिस में कहा गया है कि पहले भी इस किस्म का नॉटिस जारी कर Ombudsman नियुक्त करने के लिए कहा गया था.इसके बावजूद तमाम विवि ने ऐसा नहीं किया.इन सभी विवि को फिर मौक़ा दिया गया है कि वे जल्द से जल्द इस अहम नियुक्ति को अंजाम दें.उत्तराखंड की GB पन्त-HNB-VCS-आयुर्वेद विवि सरकारी नियंत्रण वाली हैं.इसके बावजूद नियुक्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button