उत्तराखंडक्राइमदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big Breaking::जुर्म-जरायमपेशा खात्मे पर पुलिस को CM पुष्कर का लायसेंस!UP-सहारनपुर के देहरादून में छिपे-वारदातों को अंजाम दे रहे हिस्ट्रीशीटर पर सख्त Action का फरमान

ढकरानी-सहसपुर-हरबर्टपुर-मेहुंवाला माफ़ी इलाकों पर ख़ुफ़िया नजर!जमीन खरीदने वाले बाहरियों पर भी नजर का फरमान

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी समेत उत्तराखंड भर में जुर्म और जरायमपेशा के खिलाफ धावा बोलने का खुला हक़ पुलिस को देने के बाद अब देवभूमि में छिपे और शरण लिए हुए UP और ख़ास तौर पर सटे हुए शहर सहारनपुर के तमाम हिस्ट्री शीटर पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसियों के निशाने पर हैं.देहरादून में ढकरानी-हरबर्टपुर-सहसपुर-विकासनगर-मेहुंवाला माफ़ी को जुर्म की दुनिया के उस्तादों और पेशेवरों की शरणस्थली के तौर पर देखा जा रहा है.

आज सरकारी आवास पर कानून-व्यवस्था से संबंधित मसलों पर आला अफसरों के साथ मुख्यमंत्री ने सख्त तेवरों के साथ बैठक की और साफ़ किया कि देवभूमि में एक भी अपराधी और यहाँ शरण लिए बाहरी राज्यों के अपराधियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाए.उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.इसके लिए पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान को अधिक सख्ती के साथ अंजाम दिया जाए.

कोई अपराधी बचे न:CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त आदेश

उन्होंने कहा कि ‘देवभूमि’  में अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। विकासशील प्रदेश के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है. राज्य में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल बहुत जरूरी है.मुख्यमंत्री के तेवर जुर्म और ख़ास तौर पर UP या अन्य राज्यों से यहाँ आ के छिप के रह रहे या फिर जुर्म कर रहे अपराधियों को ले के बहुत सख्त दिख रहे हैं.देहरादून में रवि बडोला की हत्या कर फरार आरोपियों को उनके कड़े निर्देशों के बाद ही वारदात के कुछ ही दिनों के भीतर मुठभेड़ में दबोच लिया गया.इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रामबीर भी UP का है.

Intelligence Inputs के मुताबिक सबसे ज्यादा हिस्ट्री शीटर ढकरानी में छिप के या नाम बदल के रह रहे हैं.योगी सरकार के मुठभेड़ में गोली से उड़ा देने की नीति से डर और घबरा के वे बचने की खातिर देहरादून के बाहरी-देहाती इलाकों में रह के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ ठोस रुख नहीं दिखाया है.इसके चलते लगातार अन्य अपराधी भी ढकरानी-हरबर्टपुर-सहसपुर-विकासनगर-मेहुंवाला माफी को खुद के लिए सुरक्षित समझ के आ और रह रहे हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनमें से कई  संपत्ति पर अवैध कब्जे करने या कराने में भी जुटे हुए हैं.

CM पुष्कर ने पुलिस को एक किस्म से जुर्म के खिलाफ जंग छेड़ के जरायमपेशा तबके को मटियामेट करने का लायसेंस दे दिया है.उन्होंने उत्तराखंड में जमीन खरीदने वालों की पृष्ठभूमि की तफसील से जांच करने की भी हिदायत दी.PSD ने आज बैठक में कांवड़ यात्रा के कुशल प्रबंधन एवं संचालन के लिए भी अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने एवं सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में CS राधा रतूड़ी-DGP अभिनव कुमार-सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम-शैलेश बगौली-दिलीप जावलकर-मंडलायुक्त विनयशंकर पांडे-ADGP अजय प्रकाश अंशुमन और सचिव पराग मधुकर धकाते मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button