
Chetan Gurung
PM नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश पर ध्यान और पूजा-अर्चना कर दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया था और कल योग दिवस पर योग करने के लिए इसी शिव भूमि पर CM पुष्कर सिंह धामी आज पहुँच गए.वह जब हेलिकॉप्टर से गुंजी पहुंचे तो Army-ITBP-BRO के अफसरों ने बेहद उत्साह के साथ उनका इस्तकबाल किया.
मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भी शुभकामना लोगों को देते हुए कहा कि भारत आदि काल से ही योग और ध्यान की धरती रहा है.पूरी दुनिया आज योग और भारत की संस्कृति का अनुसरण कर रहा है.PM मोदी की अगुवाई में Double Engine की सरकार उत्तराखंड को अंतर्राष्ट्रीय योग हब बनाने की कोशिश कर रही है. सरकार इस वर्ष योग नीति भी ले के आएगी.
मुख्यमंत्री जब नबी गाँव (पिथौरागढ़ का दुर्गम क्षेत्र) पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने स्नेह और ख़ुशी के साथ उनका स्वागत फूल-मालाओं और पारंपरिक ढंग से किया.प्रधानमंत्री मोदी ने आदि कैलाश के महत्त्व को वहां पहुँच के दुनिया के सामने पेश कर दिया है.CM पुष्कर मोदी की परंपरा को आदि कैलाश में योग कर के आगे बढ़ा रहे हैं.पूरा सरकारी अमला आदि कैलाश पहुँच चुका है.