उत्तराखंडयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Rockstar वाले मोहित ने भीमताल Grafest-24 को सुरों-दिलकश आवाज से सजा डाला:बारिश-आंधी के बावजूद युवाओं-Students झूमते-थिरकते रहे

GEGI के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने दिया मूल मन्त्र,`पढ़ाई-सफल पेशेवर बनें-साथ ही बेहतरीन इंसान’

www.chetangurung.in

रॉक स्टार-तमाशा फिल्म के गानों से देश भर में धूम मचाने वाले मोहित चौहान ने भीमताल Grafest-2024 में अपने बेहतरीन गानों-पेशकशों से समां बांधते हुए हर किसी को झूमने और ताल से ताल मिलाने के लिए मजबूर कर दिया.मोहित ने खुशगवार मौसम और माहौल को दिलकशआवाज और सुरों से सजा डाला .

आलम ये था कि हजारों छात्र-छात्राएं लगातार एक से एक गानों पर ऐसे मोहित हुए कि कई घंटों तक झूमते रहे. देहरादून Grafest-24 में बादशाह की बादशाहत चली तो ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के ग्राफेस्ट-2024 में मोहित की सुरीली आवाज का जादू तारी रहा। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने ग्राफेस्ट-2024 का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिंदगी में बेहतरीन इंसान बनना अधिक जरूरी है.पढ़ाई और कामयाब पेशेवर होने के साथ इस गुण को अपने भीतर रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बेहतर इंसान बनने के लिए टीम भावना, अनुशासन और दूसरों की मदद करने का जज्बा सबसे महत्वपूर्ण है। ग्राफिक एरा युवाओं को कुशल प्रोफेशनल के तौर पर तैयार करने के साथ ही उनको स्टार्टअप शुरू करने और नई खोजों के लिए भी तैयार करता है। ग्राफिक एरा को मिले कई महत्वपूर्ण पेटेन्ट और सफल स्टार्टअप इसकी मिसाल है.छात्र-छात्राओं को बड़े सपने देखने चाहिए. उन्हें पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से जुट जाना चाहिए।

ग्राफेस्ट की पहली शाम मोहित अपने हिट गानों से लूट ले गए.ग्राफिक एरा का ऑडिटोरियम जोश और उत्साह से जिंदादिल माहौल में तब्दील दिखा. हजारों उत्साही छात्र-छात्राएँ एक पल के लिए भी अपने थिरकते क़दमों को थामने के लिए तैयार नहीं दिखे.मोहित ने “नादान परिदें घर आ जा” गाने से युवाओं के जोश का वोल्टेज बढ़ा दिया.फरमाइश पर “ना है ये पाना ना खोना ही है, तेरा ना होना जाने क्यूं होना ही है..” ‘हर पल लम्हा मैं कैसे सहता हूं हर पल लम्हा में खुद से ये कहता रहता हूं’सुनाकर युवाओं का दिल जीत लिया।

ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने शिक्षा के साथ अनुशासन और स्वास्थ्य पर ध्यान देने तथा माता-पिता-ग्राफिक एरा का गौरव बढ़ाने पर जोर दिया.दो दिवसीय ग्राफेस्ट के दूसरे दिन DJ Night होगा.समारोह का संचालन साहिब सबलोक ने किया।

आंधी और बारिश के बावजूद युवाओं का जोश खुल के दिखाई दिया। समारोह में यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के निदेशक अनिल कुमार नायर हल्द्वानी कैम्पस के निदेशक डॉ० मनीष बिष्ट डीन (एकेडमिक्स) डॉ० मनोज लोहानी भी ग्राफेस्ट में शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button