Star नहीं Super Star!देश भर में प्रचार की धूम मचा BJP की Frontline में शुमार होने के कगार पर पुष्कर!!उत्तराखंड से पहली मर्तबा किसी को ऐसी शोहरत-तवज्जो:60 दिनों में धुंआधार 204 Program:मोदी-शाह-नड्डा-योगी के बाद रहे Demand में सबसे ज्यादा
उत्तराखंड में 109-अन्य राज्यों में 95 बड़ी जनसभाएं-Road Show से बढ़ी Phantom PSD की TRP:UCC-नक़ल कानून का खूब हुआ जिक्र:पूरब-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण में झलकी लोकप्रियता

Chetan Gurung
लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने CM पुष्कर सिंह धामी को उनकी काबिलियत के मुताबिक Star प्रचारक का जिम्मा सौंपा लेकिन जब चुनाव के आखिरी दौर से 2 दिन पहले प्रचार अभियान ख़त्म हुआ तो वह Super Star किस्म का दरजा हासिल कर चुके थे.पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण में उन्होंने 60 दिनों के भीतर ही अपने चुनावी प्रोग्राम की Double Century (204) ठोंक के BJP की Frontline Leadership में शुमार होने के कगार पर पहुँच गए.PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह-योगी आदित्यनाथ और पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के बाद हर जगह सबसे ज्यादा Demand पुष्कर की रही.उत्तराखंड में इससे पहले किसी भी CM या फिर कथित सूरमा को पार्टी आला कमान ने ऐसी तवज्जो नहीं दी.पहली मर्तबा देवभूमि के किसी BJP सरकार के मुखिया ने अपने जलवे से देश भर में लोकप्रियता-शोहरत बटोरी.दो राय नहीं कि PSD की TRP और कद दोनों में जोरदार इजाफा देखा गया है.
चुनाव प्रचार के दौरान PSD की लोकप्रियता सभी राज्यों में कमाल की नजर आई
———————————————–
आला कमान ने यकीन किया और जिम्मेदारियां सौंपी तो पुष्कर ने भी साबित कर दिखाया कि उनमें ऊर्जा और जोश का कितना बड़ा संगम है.कितनी प्रतिभा और लोगों को लुभाने-पार्टी लाइन के प्रति आकर्षित करने का कौशल है.ये ताज्जुब से कम नहीं कि उनकी जनसभाओं-रोड शो ने खूब आकर्षण चुराया.इसको ये कह के खारिज नहीं कर सकते हैं कि सिर्फ BJP-मोदी के तिलिस्म ने ये सब किया.ये पहलू अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी जुड़े थे.उनकी सभाओं और रोड शो में इक्के-दुक्के लोगों की मौजूदगी के भी Videos सामने आए हैं.
पुष्कर इस वक्त बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में योगी के बाद सबसे अधिक चर्चित चेहरा हैं.उनकी अविवादित भाषण कला और बयानों के साथ ही उत्तराखंड में बार-बार PM मोदी के आने-केदारनाथ धाम दर्शन से भी उनको लोग देश भर में बाखूबी पहचानने लगे हैं.उन्होंने एक ही दिन में सुबह से ले के देर रात तक अलग-अलग शहरों-राज्यों में अलग-अलग जिम्मेदारियां चुनाव के दौरान निभाई.एक दिन ऐसा भी था जब वह सुबह ऋषिकेश में 4 धाम व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे.कुछ देर बाद देहरादून ISBT में निरीक्षण पर पहुंचे.
इससे निबट के दिन में सचिवालय में Chief Secretary-DGP और अन्य बड़े हाकिमों की अहम बैठक ली.बैठक निबटा के दोपहर ही चुनावी दायित्व निभाने चण्डीगढ़ पहुँच गए.फिर पंजाब के अली शहरों में अन्य चुनावी कार्यक्रमों में शरीक हुए.रात 11 बजे तक वह पंजाब के अन्य शहर में जनसभा कर रहे थे.युवा-उत्साही-ऊर्जा से भरे CM का फायदा BJP ने चुनाव प्रचार में जम के उठाया.PSD Star प्रचारक थे लेकिन उनको हर जगह लोगों ने Super Star सरीखा सम्मान और तवज्जो दी.
BJP के पास इस वक्त पुराने और अनुभवी चेहरों में कुछ के बासी पड़ जाने और कुछ के परदे के पीछे चले जाने या पार्टी में ओहदा हल्का पड़ जाने के बाद नए सशक्त चेहरों की तलाश का दौर भी चल रहा.देवेन्द्र फड़नवीस-शिवराज सिंह चौहान-वसुंधरा राजे सिंधिया-रमन सिंह का असर कम होने और राजस्थान-हरियाणा-MP-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की पारी शुरू ही होने से मोदी-शाह भी नए और विश्वसनीय युवा चेहरे को निखारने की कोशिश में हो सकते हैं.योगी के बाद पुष्कर इस कसौटी पर खरा उतरते दिखे.
जुलाई में पुष्कर अपने 3 साल बतौर CM (दोनों कार्यकाल समेत) पूरा करेंगे.इस अवधि में उन्होंने सख्त प्रशासनिक फैसले लिए और युवाओं को लुभाने वाला नक़ल विरोधी कानून (प्रतियोगी परीक्षा)-UCC ले आ के सियासी महफ़िल भी लूट ली.धर्मस्थलों के बहाने अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर-धर्मस्थल-दंगा विरोधी क़ानून ला के संघ के एजेंडे को भी उन्होंने अंजाम दिया.
तेलंगाना, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, बंगाल, मुंबई, झारखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में वह प्रचार पर पहुंचे तो उनका रिकॉर्ड वहां पहले ही लोगों के बीच पहुंचा हुआ था.वह Phantom की तरह हर उस जगह नजर आए और शिद्दत से भीषण गर्मी और उमस के बावजूद प्रचार को जबरदस्त ढंग से अंजाम दिया, जहाँ संगठन को उनकी दरकार महसूस हुई और Duty लगी.