हिमभूमि में तूफानी प्रचार अभियान पूरा कर CM पुष्कर ने किया दावा,`इंडी गठबंधन को अवाम ने फिर किया अलविदा-PM मोदी का इस्तकबाल’:Last Day शिमला में प्रत्याशी सुरेश के लिए लिए वोट जुटाए:राहुल गाँधी-विपक्ष पर भरपूर प्रहार
देश के संसाधन-लोगों की संपत्ति छीन खास वोट बैंक के क़दमों पर डालना चाहती है कांग्रेस

Chetan Gurung
लोकसभा चुनाव के दौरान बतौर सितारा प्रचारक देश के तमाम राज्यों में BJP के लिए जबरदस्त प्रचार के बाद आखिरी दिन आज शिमला में BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट जुटाते हुए उनकी विजय संकल्प यात्रा में CM पुष्कर सिंह धामी ने INDI गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अवाम ने उसको फिर अलविदा कर दिया है.वह 4 जून को फिर PM नरेंद्र मोदी का इस्तकबाल करने जा रही है.
कई राज्यों में प्रचार करते हुए पुष्कर एक बार फिर हिमाचल पहुंचे और BJP के लिए धुआंधार प्रचार करने के दौरान कांग्रेस के राहुल गाँधी और विपक्ष को निशाने पर लिया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोशिश देश के संसाधनों और लोगों की संपत्ति को छीन के अपने ख़ास वोट बैंक के कदमों पर बिछा देने की है.अवाम इसको कभी भी सफल होने नहीं देगी.उसको मोदी और उनकी गारंटी पर पूरा यकीन है.सरकार में फिर PM के तौर पर उनका इस्तकबाल करने के लिए वह बेक़रार है.
पुष्कर ने HP की कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उसके डेढ़ साल के कार्यकाल में ही लोग त्रस्त और बेहाल हो चुके हैं.मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ही शिमला में पत्रकारों से भी औपचारिक मुलाकात करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र का महायज्ञ चल रहा है। 6 चरणों के चुनाव में भाजपा को समर्थन मिला है। मोदी सरकार का 10 सालो का रिपोर्ट कार्ड भाजपा ने जनता के सामने रखा है। भाजपा सकारात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस तुष्टिकरण के नाम पर वोट मांग रही है। उसके मेनीफेस्टो में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने का जिक्र है.कांग्रेस के घिनौने मंसूबों को भाजपा ने सबके सामने रखा।
CM ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को प्रमुखता से पेश करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य से कम नहीं है कि लोगों को नकारा विपक्ष मिला है। विपक्ष के लिए सत्ता में आना बहुत दूर की बात है.उसका फिर टा टा-बाय-बाय हो गया है. विपक्ष के पास देश और लोगों के विकास की दृष्टि का घोर अभाव फिर झलका.नही है। उसकी राज्य की सरकार ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर जाति के बदले धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम किया। राहुल गांधी का रिजल्ट इस वर्ष भी वही आएगा जो गुजरे 10 वर्षो से आ रहा है।