
CM पुष्कर ने आज पहले अमृतसर (पंजाब) में स्वर्ण मंदिर पर मत्था टेक के देश और उत्तराखंड के लोगों के लिए दुआएं मांगी और सेवा में हाथ बंटाया.कुछ देर बाद ही उड़न खटोले पर सवार हो के शिमला (HP) जा उतरे.वहां उन्होंने BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए सभा में Congress पर भीषण हमला बोला.हेलीपैड पर उनका शिमला के लोगों ने जोरदार इस्तकबाल किया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से उनके आवास पर मुलाकात कर उनको गुलदस्ता भेंट किया.दुर्गियाना मंदिर में भी दर्शन किए.
मुख्यमंत्री पुष्कर इस बार के लोकसभा चुनाव में इंद्रजाल कॉमिक्स के बेहद लोकप्रिय नायक Phantom साबित हो रहे.वह हर उस जगह पहुँच रहे, जहाँ BJP उनकी उम्मीद कर रही है.पार्टी को पुष्कर की लोकप्रियता और हर जगह प्रवासी उत्तराखंडियों की भारी तादाद में मौजूदगी का भरपूर लाभ मिलता नजर आ रहा है.PSD दो दिनों से प्रचार के सिलसिले में पंजाब में फिर से पहुंचे हुए थे.आज उन्होंने स्वर्ण मंदिर के हरमंदिर साहब में दर्शन कर माथा जमीन से स्पर्श करा के श्रद्धा और भक्ति भाव को प्रकट किया.वह रागियों के साथ भी बैठे.
BJP के आला ओहदेदार चुघ से उनके घर जा के मिले.पार्टी और चुनाव के बाबत दोनों में कुछ देर गुफ्तगू हुई.यहाँ से वह दिन में हेलिकॉप्टर से शिमला पहुँच गए.भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों से अपील की कि विकसित भारत के PM नरेंद्र मोदी के ख्वाब को साकार करने के लिए वे बढ़-चढ़ के सुरेश को वोट डालें.उत्तराखंड और हिमाचल दोनों ही देवभूमि हैं। प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखंड और हिमाचल से बेहद लगाव है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने उत्तराखंड के माणा गांव पहुँच के माणा को देश का आखिरी नहीं बल्कि पहला गांव बताया। तब से उन्होंने देश के हर सीमांत गावों को देश का प्रथम गांव बताया। मोदी के नेतृत्व में पूरा केदारखण्ड विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। ऑल वेदर रोड निर्माण, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ रोप वे निर्माण के साथ ही अन्य कई कार्य गतिमान हैं।
CM पुष्कर ने कहा कि मानसखंड के मंदिर भी सर्किट के रूप में विकसित हो रहे हैं.मोदी आदि कैलाश पहुंचे।अब बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।मुख्यमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए गए कई ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र भी प्रमुखता से करते हुए वोट डालते समय उनका ध्यान करने को कहा.उत्तराखंड सरकार के बड़े फैसलों और उपलब्धियों को पेश किया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज के दौरान देश को सिर्फ तबाह और बर्बाद किया.लूटा और पीछे धकेला.