
Chetan Gurung
उधमसिंह नगर के नानकमत्ता डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के कातिलों पर कानून का फंदा जल्द पड़ सकता है.पुलिस ने उनको जल्द Arrest करने के लिए 11 टीमों को अभियान में झोंक डाला है.DGP अभिनव कुमार आज SSP डॉ मंजुनाथ TC के साथ मौके पर पहुँच के हालात का जायजा लेने के साथ ही डेरे के प्रमुख के परिजनों से मुलाकात कर कातिलों को जल्द फंदे में लेने का आश्वासन दिया.इस हत्याकांड को ले के CM पुष्कर सिंह धामी न सिर्फ बेहद खफा हैं बल्कि उनको निजी तौर पर भी बहुत दुःख पहुंचा है.बाबा के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे थे.उन्होंने पुलिस को जल्द ही कातिलों को सलाखों के पीछे पहुँचाने के निर्देश दिए हैं.
नानकमत्ता डेरा प्रमुख के क़त्ल के बाद आज DGP अभिनव कुमार SSP मंजुनाथ के साथ मौके पर पहुंचे.डेरा सेवकों से भी बात कर उनको सांत्वना दी
——————————————————-
28 मार्च की सुबह 6.20 बजे डेरा कार सेवा प्रमुख को अज्ञात बन्दूकधारी ने गोली मार दी थी. बाबा डेरे के बरामदे में कुर्सी पर बैठे थे.तभी मोटर साइकिल पर आए दो में से पीछे बैठे एक हमलवार ने .315 बोर की रायफल से उन पर दो फायर कर दिए.इसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे।
गोली लगने से बाबा तरसेम मौके पर ही घायल होकर गिर गए थे.उनको सेवादारों ने तुरन्त पंचरतन अस्पताल, नानकमत्ता पहुँचाया.
उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेन्टर रेफर किया गया था। सेवादार तब बाबा को स्वास्तिक अस्पताल, खटीमा ले गए। वहीँ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस दावे के मुताबिक क़त्ल से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं.इनके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ ने फ़ौरन घटना के खुलासे के निर्देश देते हुए 11 टीमों का गठन किया गया है।
हर टीम को अलग-अलग Task-जिम्मेदारी सौंपी गई है.तीन टीमें अन्य राज्यों में भेजी गई हैं.DGP अभिनव ने भी आज घटना स्थल का सभी एंगल से मुआयना किया। घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से भी उन्होंने बात की और जरूरी जानकारी लेते हुए उनको सांत्वना दी। थाना नानकमत्ता में उन्होंने अफसरों की Meeting लेते हुए कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की हिदायत दी.