
ChetanGurung
महाराष्ट्र के Former Governor और UK के पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी ने आज साफ़ किया कि अनंत अम्बानी ने 15 करोड़ रूपये का चन्दा CSR Fund से नैनीताल के विद्या भारती संचालित स्कूल को दिया.उस स्कूल से उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई वास्ता नहीं है.उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि वह भी देहरादून में स्कूल चलाने के लिए Donation लिया करते थे.इसमें कोई हर्ज भी नहीं है.
RTI Activist के इस आरोप पर कि उन्होंने अनंत अम्बानी से अपने भतीजे के स्कूल के लिए 15 करोड़ रूपये का मोटा चन्दा CSR में लिया पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि वह और उनके भतीजे दीपेन्द्र इस मामले में विधिक राय कार्रवाई के लिए ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि राज्यपाल रहने के दौरान उनसे कई लोग मिलते रहते थे.अनंत अम्बानी भी कुछ वक्त के लिए उनसे राज भवन मुंबई में मिले थे.
कोश्यारी के मुताबिक उन्होंने विद्या भारती संचालित स्कूल पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती Senior Higher Secondary School और उसकी शाखाओं के लिए सहयोग की अपील की थी.40 साल पुराने इस स्कूल की कई शाखाएं चल रही हैं.इस स्कूल के प्रबंधन से उनके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई नाता नहीं है.
कोश्यारी ने कहा कि मंत्री-MP-MLA और सामाजिक कार्यकर्ता CSR मदद लेते रहते हैं.पूर्व राज्यपाल सुदर्शन ने कई धनी लोगों से मदद ले के देहरादून में हिम ज्योति स्कूल चलाया.ये कहना कि उनके कहने पर अम्बानी ने उनके भतीजे को CSR Fund दिया और उस पैसे से Resort का निर्माण तथा जमीन खरीदने के आरोप पूरी तरह अनर्गल और मनगढ़ंत हैं.