
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी आज BJP के पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी और टिहरी प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी के लिए वोट और समर्थन मांगने गली-कूंचे-सड़कों-पहाड़ों में घूमे और उतरे.उन्होंने हाथ जोड़ के केंद्र और खुद की सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और मतदान के दौरान इनको याद रखने के लिए कहा.
चमोली में उन्होंने प्रत्याशी अनिल बलूनी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि उनको लोकसभा में भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और दृढ़ संकल्प पर अमल में हाथ बंटाना होगा.प्रधानमंत्री ने चमोली के माणा गांव को देश का आखिरी गांव से देश का पहला गांव बनाया। अब देश का हर सीमांत गांव देश का पहला गांव है।
PSD ने कहा कि मोदी का ही दम है कि कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली धारा-370 का अंत हुआ। तीन तलाक जैसी कुप्रथा ख़त्म हुई। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। राज्य सरकार ने वादे के अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल विरोधी कानून लागू किया। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को बस लूटा है। विपक्ष के लोग अपने परिवार, पार्टी और अस्तित्व को बचाने के लिए गठबंधन बना रहे हैं। इनकी सरकारों ने काम नहीं काले कारनामे किए। मुगलों और अंग्रेजों के बाद भारत को कंगाल करने का श्रेय कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकारों को जाता है। अनिल बलूनी ने कहा कि 19 अप्रैल तक सभी को बहुत मेहनत करनी है. फिर मैं आप लोगों के लिए मेहनत करूंगा। राज्यसभा सांसद के तौर पर डॉपलर रडार की स्थापना, रेल कनेक्टीविटी सहित कई अन्य कार्य उन्होंने करवाए। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक भोपाल राम टम्टा, विधायक अनिल नौटियाल भी इस दौरान मौजूद रहे।
थराली(चमोली) में CM ने बलूनी के लिए बाजार होते हुए Road Show किया.लोगों के हुजूम ने उनका अभिवादन किया.उन्होंने हाथ जोड़ के लोगों से बलूनी को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाने की अपील की.मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को साई मंदिर मैदान, पुरोला (उत्तरकाशी) में भी टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए वोट मांगे और जनसभा कर लोगों से पिछले लोकसभा चुनाव में जीत के अंतर को इस बार तोड़ने का संकल्प लेने को कहा.उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.इसके साथ ही देश और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल और अन्य पार्टी ओहदेदार मौजूद रहे।
CM पुष्कर ने थराली में गढ़वाल रायफल्स के रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन जयेंद्र सिंह नेगी के घर पर अचानक पहुंच के सभी को चौंका दिया.उन्होंने नेगी को शाल ओढ़ा के सम्मानित करते हुए कहा कि वह खुद सैन्य परिवार से होने के नाते हर सैनिक और उनके परिवार के प्रति बेहद सम्मान भाव रखते हैं.वीरता पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में इजाफा किया है.देहरादून के गुनियाल गाँव में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है.