`कमल’ प्रत्याशियों के लिए CM पुष्कर सुबह से शाम तक दर्रे-पहाड़-चोटी-मैदान लांघते रहे:अजय टम्टा-अजय भट्ट के लिए जुटाए वोट-समर्थन:डीडीहाट में पदयात्रा का बने हिस्सा
गोली का शिकार डेरा प्रमुख तरसेम को श्रद्धांजलि:परिवारजनों को ढाढस बंधाते खुद भी भावुक हो उठे:छलछला आईं आँखें:SIT के गठन की हिदायत

ChetanGurung
CM पुष्कर सिंह धामी BJP प्रत्याशियों को लोकसभा की सीट पर बिठाने के लिए आज सुबह से देर शाम तक कुमायूं की पहाड़ियों-दर्रों-चोटियों-मैदानों को नापते-लांघते रहे.उन्होंने नैनीताल-उधमसिंह नगर के प्रत्याशी अजय भट्ट और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए गली-कूंचे का सफ़र किया और मोदी और अपनी सरकार की उपलब्धियों पर लोगों से हाथ जोड़ के वोट मांगे.उन्होंने आज सुबह ही क़त्ल कर दिए गए नानकमत्ता डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आए.उनकी आँखें भर आईं.
डीडीहाट में प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए वोट-समर्थन जुटाने के दौरान स्थानीय बुजुर्ग महिलाओं से भी CM पुष्कर सिंह धामी बेहद प्रेमपूर्वक मिले
डीडीहाट में CM के स्वागत के लिए पारंपरिक परिधानों में खड़ीं स्थानीय महिलाएं
डीडीहाट की खूबसूरत वादियों में मुख्यमंत्री ने अजय टम्टा को साथ ले के बाजार से रामलीला मैदान तक पदयात्रा की तो भारी संख्या में लोग भी नारे लगाते हुए BJP के झंडे लिए चल पड़े.जनसभा में उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार ने विकास के नए स्तम्भ गाड़े हैं.आलम ये हो चुका है कि कांग्रेस में कोई टिकट लेने तक के लिए तैयार नहीं था.
PSD ने कहा कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट की सभी 14 विधानसभा क्षेत्र और राज्य की सभी पांच सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को Record वोटों से जिताना उत्तराखंड के प्रति मोदी के योगदानों का अहसान चुकाना होगा.उत्तराखंड सरकार का संकल्प युवाओं को पारदर्शी अंदाज से सरकारी नौकरियां देना-नौकरियों के इम्तिहानों में नक़ल को सख्ती से रोकना,जबरन धर्मान्तरण रोकना और Land जिहाद के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही UCC को प्रभावशाली ढंग से लागू करना है.
नैनीताल सीट पर पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए आयोजित जनसभा में CM पुष्कर ने कहा कि केंद्र में मंत्री रहने के चलते अजय भट्ट ने उत्तराखंड और यहाँ के लोगों के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए.उत्तराखंड में चारों दिशाओं में कमल का खिलना तय है.PM मोदी का 400 पार का नारा दृढ़ विश्वास का प्रतीक है.कांग्रेस की दुर्दशा का हाल ये है कि वे लोगों से संपर्क के नाम पर महज पाला छूने भर की औपचारिकता निभा रहे हैं.
पुष्कर को देख के लोग काफी उत्साहित नजर आए.उन्होंने जोर से `आते रहा करो यहाँ’ का नारा भी लगाया.मुख्यमंत्री ने कुमायूं की दोनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार के दौरान लम्बा क्षेत्र पैदल नापा.तूफानी चुनाव प्रचार अभियान से वक्त निकाल के आज सुबह ही क़त्ल कर दिए गए नानकमत्ता के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.
CM पुष्कर ने नानकमत्ता डेरा प्रमुख को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आए.
———————————————————————–
CM ने डेरा प्रमुख के पार्थिव देह पर फूल चढ़ा के उनको श्रद्धांजलि दी.उनके शोक संतप्त परिवारजनों को ढाढस बंधाया.वह खुद भी इस दौरान बेहद भावुक हो उठे.उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हत्यारों को फ़ौरन गिरफ्तार किया जाए.SIT के गठन की हिदायत भी दी गई है.