उत्तराखंडदेशराजनीति

नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर CM पुष्कर की मौजूदगी में BJP के अजय भट्ट का परचा दाखिल:कमल खिलाने की खातिर PSD के धुआंधार प्रचार अभियान का आगाज

मोदी-शाह-योगी-गडकरी संग सितारा प्रचारकों में पुष्कर भी शामिल:उनकी सरकार के फैसलों को देश भर में भुनाएगी BJP:रोजाना कम से कम 2 जनसभा करेंगे

Chetan Gurung

नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर आज आखिरी दिन BJP के अजय भट्ट ने CM पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में परचा दाखिल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया.मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में कमल खिलाने के लिए कमर कसते हुए रोजाना कम से कम 2 जन सभाएं करने का फैसला किया है.अहम पहलू ये है कि पार्टी पुष्कर सरकार के बड़े फैसलों को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाने जा रही है.उनको PM मोदी-HM अमित शाह-योगी के साथ Star प्रचारकों में शुमार किया गया है.

रुद्रपुर में BJP प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में CM पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में उमड़े लोग


रुद्रपुर में BJP प्रत्याशी अजय भट्ट ने परचा दाखिल किया तो खुद मुख्यमंत्री उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) के सामने मौजूद थे.रुद्रपुर में ही CM ने जनसभा की और लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया। जनसभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी.मुख्यमंत्री ने लोगों से राज्य की हर सीट पर कमल का फूल खिला के अपने और राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य में विकास की नई इबारत लिख रही है। देवभूमि की पांचों सीट पर रिकॉर्ड मतों से BJP की जीत होगी.देश के विकास की बागडोर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। उत्तराखंड के साथ ही PSD बतौर सितारा प्रचारक तीन बड़े राज्यों यूपी, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी चुनाव प्रचार करेंगे.उनको सितारा प्रचारकों में Top पर रखा गया है.

इसका मतलब ये हुआ कि PSD सरकार के बड़े फैसलों से प्रभावित BJP आला कमान उनकी लोकप्रियता का फायदा राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव में भुनाने से नहीं चूकेगी.बड़ी बात यह है कि तीनों राज्य में करीब 30 से 40 सितारा प्रचारक हैं.उत्तराखंड से सिर्फ CM पुष्कर इनमें शामिल हैं।

पुष्कर सरकार के UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड), सख्त नकलरोधी कानून, दंगारोधी कानून, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई ने देश भर में हलचल मचाई है. भाजपा हाई कमान उत्तराखंड के इन बड़े फैसलों को देशभर में नजीर के रूप में भुनाना चाहता है।

युवा मुख्यमंत्री धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।लोकप्रियता के मामले में PSD हाल ही में देश के 100 पॉवरफुल लोगों के सर्वे में 59 वें स्थान पर आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button