उत्तराखंडराजनीति

पौड़ी लोकसभा सीट!Congress के गणेश गोदियाल का धुआंधार अंदाज में परचा दाखिल

कांग्रेस की तरफ से जोशी-रावत-टम्टा ने भी आखिरी दिन पर्चे भरे

ChetanGurung

Congress प्रत्याशी गणेश गोदियाल के आज पौड़ी लोकसभा सीट पर परचा दाखिल करने के दौरान लोगों का सैलाब हैरान करने वाला रहा.इस तस्वीर से BJP में खलबली मची और सियासी समीक्षक संभावित कड़ी टक्कर को ले के गुणा-भाग करने में जुट गए.गोदियाल ने इस मौके पर गढ़वाली बोली में कहा कि लोगों को झूठी बातों और वादों में फंसने से बचना होगा.नामांकन के आखिरी दिन टिहरी छोड़ बाकी सभी सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र भरे.

रामलीला मैदान पर गोदियाल को सुनने अच्छी खासी तादाद में लोग मौजूद थे.कांग्रेस प्रत्याशी ने CDS जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में मृत्यु-सेना में नियमित फौजियों के स्थान पर अग्निवीर और अंकिता भंडारी की हत्या का मामला उठाया.उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में ऑनरेरी कैप्टन-लेफ्टिनेंट और सूबेदार मेजर-सूबेदार-नायब सूबेदार-हवलदार बहुत कम सुनने-देखने को मिलेंगे.ये नहीं भूलना चाहिए कि पहाड़ के युवा फ़ौज में जा के देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं.फ़ौज पहाड़ की अर्थव्यवस्था को भी चलाती थी.ये सब ख़त्म हो जाएगी.

congress candidate Pradeep Tamta with State president Karan Mahra

हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) धिराज गर्ब्याल को नामांकन पत्र सौंपते कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र रावत

———————————————————-

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि BJP ने पहले हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने और सभी के खाते में 15 लाख रूपये डालने का वादा किया था.अब साल-2047 तक रामराज्य लाने का सब्जबाग दिखा रही.वन रैंक वन पेंशन और Old Pension स्कीम समेत कई मुद्दों को उन्होंने छुआ.गोदियाल को सुनने उमड़े लोगों की भीड़ इस मायने में अलग रही कि कोई बड़ा चेहरा या Star उनके साथ नहीं था.लोग सिर्फ और सिर्फ उनको देखने-सुनने और समर्थन देने आए.

BJP के मजबूत प्रत्याशी समझे जाने वाले अनिल बलूनी के खिलाफ मोर्चा संभालने उतरे गोदियाल ने आज अहसास करा दिया कि उत्तराखंड में सबसे कड़ी जंग पौड़ी सीट पर होगी.बलूनी के पास PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह-CM पुष्कर सिंह धामी और योगी आदित्यनाथ के नाम-रसूख की तगड़ी ताकत है.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर प्रदीप टम्टा-उधमसिंह नगर व नैनीताल सीट पर प्रकाश जोशी और हरिद्वार सीट पर वीरेन्द्र रावत ने भी आज जुलूस-रैली निकाल के पर्चे दाखिल कर दिए.टिहरी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button