
Chetan Gurung
देवभूमि की पाँचों सीटों को जीतने का BJP का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ PM नरेंद्र मोदी तथा CM पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जोड़ी से ही हासिल हो सकेगा.PSD ने T-20 अंदाज में आज से तूफानी प्रचार शुरू कर लोकसभा चुनाव में गरमी भर दी.मंगलवार को वह पौड़ी-हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट में प्रचार को उतरे.पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल के उनका जोश बढ़ाया.
BJP और सियासी समीक्षकों का मानना है कि मोदी-धामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी सीटें कब्जाने के लिए X Factor की अहम भूमिका निभाएंगे.प्रत्याशियों में अकेले ही चुनावी समर में रथ दौड़ाने और प्रतिद्वंद्वियों को आसमान दिखाने का दम नहीं दिख रहा है.कांग्रेस के प्रत्याशियों को ले के बहुत उत्साह उनके ही कार्यकर्ताओं में उतना नहीं है.इसका फायदा ही BJP प्रत्याशी उठाने की फिराक में हैं.
मोदी का नाम ख़ास तौर पर Cow Belt में Indian Politics में विजय की गारंटी साबित हुई है.उत्तराखंड में वह वाकई बहुत बड़ा Factor साबित होते रहे हैं.इस बार भी वह सबसे बड़ा फर्क BJP-Congress के बीच साबित होंगे.उनके लिए CM पुष्कर बहुत बड़े सुकून और सबसे मारक हथियार बन के उभरे हैं.मोदी मन्त्र को चमत्कार में तब्दील करने में सफल रहने वाले वह उत्तराखंड के इकलौते मुख्यमंत्री हैं.
2 साल पहले विधानसभा चुनाव में मोदी नाम को ऐतिहासिक विजय का सबसे बड़ा सहारा बनाने में PSD ने ही लाजवाब कामयाबी पाई थी.मोदी के साए में हो रहे लोकसभा चुनाव में इस बार चुनौती साल-2019 से अधिक मुश्किल रह सकती है.इसको पुष्कर ही मोदी नाम के सहारे सुलझा सकते हैं.प्रत्याशियों की सियासी जिंदगी का चढ़ाव और खात्मा बहुत हद तक मोदी के बाद पुष्कर के हाथों में है.चाहे वह केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट हों या फिर पूर्व CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्यसभा MP रह चुके अनिल बलूनी.
BJP आला कमान भी इसको बाखूबी समझ रहा है.उसने मुख्यमंत्री धामी की ताबड़तोड़ सभाएं पाँचों सीटों पर तय की हुई हैं.हर प्रत्याशी मोदी के साथ पुष्कर की भी जनसभाएं चाह रहे हैं.उत्तराखंड में सीटें भले कम हों लेकिन यहाँ से जो सन्देश निकलेगा, उसकी गूँज देश भर में रहती है.
मुख्यमंत्री पुष्कर चंपावत, बागेश्वर उप चुनाव, हरिद्वार पंचायत चुनाव में अपना जलवा बिखेर चुके हैं.इस बार अगर उनका प्रदर्शन फिर जबरदस्त रहा तो इसमें कोई शक नहीं है कि वह सिर्फ उत्तराखंड के नहीं बल्कि देश के अग्रणी पार्टी नेताओं के सशक्त लघु समूह में धमाकेदार Entry कर लेंगे.
देश भर में BJP का प्रदर्शन 5 साल पहले वाला रहे न रहे उत्तराखंड में कमल का दबदबा पुष्कर की Extra सक्रियता-लोकप्रियता के चलते कांग्रेस की तुलना में अधिक रहने की सम्भावना जताई जा रही है.PSD ने अपने आने वाले दिनों के अभियानों और अंदाज की झलक आज आंधी-सुनामी की तरह 3 सीटों पर जनसभा-रोड शो और जनसंपर्क अभियान को अंजाम दे के दिखा दी.
वह सुबह टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन रोड शो और दोपहर को पौड़ी गढ़वाल के प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन कार्यक्रम में शरीक हुए.शाम को नैनीताल लोकसभा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं और कार्यक्रम के रोडमैप तैयार कर लिए हैं।