Big Breaking::PWD के 3 Engineers Suspend::थराली निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर CM पुष्कर का Action:Warning दी,`लापरवाही पर दंड भुगतने के लिए तैयार रहें अधिकारी और कर्मचारी’

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर आज शासन ने चमोली के थराली में निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में कड़क कार्रवाई करते हुए PWD के Ex En Dinesh Mohan Gupta सहित 3 अभियंताओं को निलंबित कर दिया। महकमे के सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे के दस्तखत से निलम्बन आदेश जारी हुए।
CM Pushkar Singh Dhami-कोई भी भ्रष्टाचारी-लापरवाह अफसर बख्शा नहीं जाएगा
—————
मुख्यमंत्री पुष्कर इन दिनों बेहद सख्त तेवर अपनाए हुए हैं और भ्रष्टाचार-विभागीय लापरवाही पर वह बेहद आक्रामक अंदाज में Action King साबित हो रहे। हरिद्वार के DM करमेन्द्र सिंह और एक अन्य IAS अफसर वरुण चौधरी तथा PCS अफसर अजयवीर सिंह समेत तमाम अफसरों को मुअत्तल करने के उनके फैसले से नौकरशाही और निचले स्तर तक के System के हिस्से अधिकारी-कर्मचारियों में खौफ पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदारी से भागने वाले और कार्यों में लापरवाही बरतने और भ्रष्टाचार करने के दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उनको सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।