
Chetan Gurung
बद्रीनाथ धाम में खास किस्म के कलात्मक निर्माण कार्यों को आज CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई Cabinet बैठक में मंजूरी दे गई। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के ढांचे में 12 नए पदों को सृजित करने के फैसले को भी मंजूरी दे दी गई। सचिवालय में हुई बैठक में लिए गए सभी फैसले ये रहे-
1 – बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रान्तर्गत Artwork for Sudarshan Chakra Sculpture at Arrival Plaza in Badrinath के निर्माण एवं स्थापना के कार्य को मंजूरी। राज्य सरकार PM के दिशा-निर्देशों पर बद्रीनाथ धाम में एराईवल प्लाजा पर भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के अन्तर्गत अति विशिष्ट प्रकार की Artwork for Sudarshan Chakra Sculpture का स्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है।
2 – बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रान्तर्गत Art work for Sheshnetra Lotus wall at Lakefront area Badrinath के निर्माण एवं स्थापना के कार्य कराने के सम्बन्ध में निर्णय।
3 – बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रान्तर्गत Artwork for Sudarshan Chowk Kalakruti at Tourism management Centre Building in Arrival Plaza in Badrinath के निर्माण एवं स्थापना के कार्य कराने के प्रस्ताव को मंजूरी।
4 – बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रान्तर्गत Tree and River Sculpture at Badrinarayan Chowk के निर्माण एवं स्थापना के कार्य कराने के सम्बन्ध में निर्णय।
5 – उत्तराखण्ड विधि विज्ञान प्रयोगशाला विभाग में HoD घोषित करने का निर्णय।
6 – उत्तराखण्ड मानव अधिकार आयोग के संरचनात्मक ढांचे का पुनर्गठन होगा। 47 पद सृजित हैं। सृजित ढांचे में 12 नए पदों को सृजित करने का अनुमोदन।