
Chetan Gurung
वुशु में Gold जीतने के बाद से सोने के लिए बेकरार मेजबान उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन बहुत मंगल साबित हुआ। फूलचट्टी में सलालाम Event में रीमा सेन ने Gold जीतने का कारनामा कर दिखाया। योगासन की टीम ने भी अल्मोड़ा में इसी कारनामे को दोहरा डाला। इससे Badminton में 2 Gold Medal के हाथ से फिसलने का गम काफी हद तक कम हो गया। दिल्ली से लौटने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनसे बातें की तो Parade Ground में MPH में Badminton मुकाबलों के Medal बांटने से पहले Singles Final का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
अचोम तपस ने वुशु में Gold जीत दिखाया था लेकिन उसके बाद दूसरे Gold के लिए इंतजार लंबा होता जा रहा था। आज दोहरी स्वर्णिम खुशी,सलालाम में Silver Medal भी उत्तराखंड के धीरज सिंह के खाते में आने और फिर बैडमिंटन में भी 2 Silver-2 Bronze Medal ने मेजबान राज्य को 19वें से 4 स्थान ऊपर 15वें में ला खड़ा कर दिया। उत्तराखंड के पास अभी कई और स्वर्ण पदक जीतने के मजबूत अवसर हैं।
क्याकिंग और कैनोइंग के साथ ही एथलेटिक्स में उसके हिस्से स्वर्ण आने की पूरी उम्मीद है। गुजरात और गोवा National Games के मुक़ाबले उत्तराखंड का पदक तालिका में बहुत ऊपर जाना तयशुदा नजर आ रहा। योगा में स्वर्ण जीतने वाली टीम में अजय वर्मा,हर्षित भाटी-शशांक शर्मा, प्रियान्शु और रोहित यादव शामिल थे।
योगा के Traditional Single में Silver और Bronze Medal भी जीता। दीपक ने Single और दीपक-विशाल ने ये पदक जीते। बैडमिंटन में आज उत्तराखंड के 16 साल के सूर्यान्श रावत से सोने के पदक की उम्मीद लगाई जा रही थी। उसका मुक़ाबला तमिलनाडू के अपने से कहीं अनुभवी और ऊंची Ranking वाले सतीश कुमार से हुआ। सूर्यान्श ने प्रतिद्वंद्वी के रुतबे को नजर अंदाज करते हुए शानदार खेल दिखाया। वह 2-0 से भले हार गया लेकिन दर्शकों का दिल जम के जीतने में सफल रहा।
उत्तराखंड अब तक 3 Gold-11 Silver और 12 Bronze Medal अपने खाते में कर चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाया कि खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वह कितने लालायित रहते हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों के साथ ही भोजन भी किया। उनके साथ बात कर उनका हौसला बढ़ाया।
CM ने बैडमिंटन मुकाबलों के पदक बांटने के बाद खिलाड़ियों से खूब बातें की। Shooting Range में उन्होंने Air Rifle पर हाथ आजमाते हुए निशाना साधा। Shooters का हौसला बढ़ाया। बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों से उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में उनके अनुभवों को जाना। सभी खिलाड़ियों ने व्यवस्था और सुविधाओं को World Class करार दिया।