उत्तराखंडक्राइम

Shoot Outs in Udham Singh Nagar:Drug तस्कर-Wanted को Encounter में लगी पुलिस की गोली:धर-दबोचे गए

Chetan Gurung

उत्तराखंड में बदमाशों-तस्करों पर पुलिस का कहर बरस रहा है। देहरादून-हरिद्वार और उधम सिंह नगर में एक के बाद एक मुठभेड़ हो रहे और बदमाश गोली खा के पकड़े जा रहे। आज रात भी उधम सिंह नगर के सितारगंज और नानकमत्ता में हुए Encounters में दो बदमाश पुलिस की गोली का शिकार होने के बाद जिंदा पकड़ लिए गए।

SSP मणिकान्त मिश्र के मुताबिक कोतवाली सितारगंज में दर्ज FIR No-49/2025 धारा 309(4)/109(1) BNS से सम्बन्धित मामले में Wanted विकास पाल को पुलिस चेकिंग के दौरान रोका गया। वह रुकने के बजाए भागने लगा। पुलिस ने मोर्चा संभाला तो गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर झोंक डाला।

पुलिस ने भी गोली का जवाब गोली से दिया। टांग में गोली खा के जख्मी होने के बाद उसको जिंदा दबोच लिया गया। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्तौल (.315 बोर),1 जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई। नानकमत्ता में ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौडी में चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध युवक रुकने के लिए बोलने पर भागने लगा।

पुलिस ने उसका तत्काल पीछा किया। उसने पुलिस पर .315 बोर के तमंचे से गोली चला दी। पुलिस टीम ने तत्काल ही फायर से जवाब दिया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी और उसको भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 260 ग्राम स्मैक  व नकदी बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व0 गुरदीप सिंह उर्फ बिल्लू गिद्धौर (नानकमत्ता) का रहने वाला है। थाना नानकमत्ता से स्मैक तस्करी के दो अभियोगों में वांछित था। उसके पास से एक लूटा गया मोबाईल फोन, ATM तथा 1100 रूपये बरामद किए गए। Captain मणिकान्त ने अस्पताल में दोनों घायल बदमाशों से पूछताछ की। मुठभेड़ में शामिल पुलिस पार्टी को शाबासी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button