
बैडमिंटन Star लक्ष्य सेन का Graphic Era विवि ने सम्मान करने के साथ ही 11 लाख रूपये का चेक सौंपा। लक्ष्य ने साथी युवाओं से अपने सपने पूरे करने के लिए जुनूनी अंदाज और मेहनत को हथियार बनाने पर बल दिया। लक्ष्य Graphic Era के Student हैं।
लक्ष्य ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के MBA के छात्र हैं l विश्वविद्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि लक्ष्य से पूरे देश की उम्मीदें जुड़ी हैं। उसने देश-विदेश में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। हमें लक्ष्य पर नाज़ है। उनके अभिभावकों ने जिस तरह संघर्ष करके लक्ष्य को रहा दिखाई है वह सबके लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
डॉ. कमल घनशाला ने लक्ष्य सेन की विश्व बैडमिंटन रैंकिंग 12 से 10 होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लक्ष्य सेन को सम्मानित करने के साथ ही ग्यारह लाख रुपए का चेक भेंट किया। छात्र-छात्राओं से लक्ष्य की तरह अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर परिश्रम करने का आह्वान किया।
लक्ष्य के पिता DK सेन व माता निर्मला धीरेन्द्र सेन को भी सम्मानित किया गया।लक्ष्य ने छात्र-छात्राओं से खेलों और अपने अब तक के सफर के कई अनुभव साझा किए। लक्ष्य के साथ सेल्फी खिंचाने की होड़ लगी रही। उनके ऑटोग्राफ भी लिए।