उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Delhi RD परेड में शामिल NCC Cadets को 51-51 हजार:Graphic Era के Chairman कमल ने पीठ थपथपाई:नगद पुरस्कार भी

www.chetagurungg.in

26 जनवरी को दिल्ली में RD परेड में शामिल Graphic Era विवि के NCC cadets को विवि के Chairman डॉ कमल घनशाला ने मुलाक़ात कर 51-51 हजार रूपये के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए।

गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे Cadets विनायक ठाकुर (बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) व कैडेट मानस ध्यानी (बीएससी नर्सिंग) ने डा. कमल घनशाला से मुलाक़ात कर अपने अनुभव की जानकारी दी। बदले में उनको Chairman से बधाई और नगद पुरस्कार मिले। दोनों कैडेट्स ने फ्लैग एरिया व प्रधानमंत्री रैली में हिस्सा लिया।

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट विनायक को उत्तराखण्ड निदेशालय (आर्मी विंग) के बेस्ट कैडेट के खिताब से नवाजा गया। वह उत्तराखण्ड से DG (कमेंडेशन) का सम्मान प्राप्त करने वाला एकमात्र कैडेट हैं। कैडेट विनायक का चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास्टर ऑफ सेरेमनी व एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button