उत्तराखंडक्राइम

फिर Encounter:UP-UK में Most Wanted फुरकान गोली लगने के बाद दबोचा गया:3 दिनों में तीसरी मुठभेड़:SSP मणिकान्त ने कहा,`देवभूमि को जरायमपेशाओं की शरणस्थली नहीं बनने देंगे’

Chetan Gurung

3 दिनों के भीतर तीसरी मुठभेड़ में उधम सिंह नगर पुलिस ने UP-Uttarakhand में Most Wanted बदमाश फुरकान (बिजनौर निवासी) को पैगा में गोली लगने से घायल होने के बाद दबोच लिया।SSP मणिकान्त मिश्र ने कहा कि देवभूमि को जरायमपेशाओं की शरणगाह नहीं बनने दिया जाएगा।

गिरफ्तार बदमाश ITI थाना क्षेत्र में लूट  मुकदमे में वांछित था। बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर उधम सिंह नगर में कुख्यात फुरकान पर अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए वह चुनौती बना हुआ था।

डकैती के मामले ही उस पर करीब एक दर्जन हैं। पुलिस के मुताबिक शातिर अपराधी अनेकों बार कई मामलों में जेल में रहने के कारण सर्विलांस और गिरफ्तार  होने से बचने के नुस्खों से अपने गैंग को समय-समय पर आगाह करता रहता था। उसके गैंग के तीन अन्य अभियुक्त बिजनौर में पुलिस मुठभेड़ के पश्चात कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार हो चुके हैं।

गिरफ्तारी के बाद Police Captain मणिकान्त ने मुठभेड़ स्थल एवं सरकारी अस्पताल (काशीपुर) पहुँच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने फुरकान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को शाबासी देने के साथ ही अपराधियों को चेताया कि वे या तो जुर्म की दुनिया छोड़ दें या फिर कठोर अंजाम-मुठभेड़ में गोली और जेल के लिए तैयार रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button