
Chetan Gurung
Winter Tourism को बढ़ावा देने के लिए खुद कमान संभालते हुए CM पुष्कर सिंह धामी SunDay सुबह-सवेरे शहंशाही आश्रम रूट होते हुए Old Rajpur से झड़ी पानी के British दौर के Track पर मसूरी की तरफ निकले। उन्होंने इस ऊंची-नीची और पथरीली लेकिन खूबसूरत ट्रैक का पत्नी गीता और दोनों बेटों संग लुत्फ उठाया। वह रास्ते में मिलने वालों से बेहद गर्मजोशी से मिलते रहे। कुछ को उन्होंने सीने से भी लगाया।
धारी वाली सफ़ेद पूरी बाजू की टी शर्ट और पैंट-Sports Shoes में मुख्यमंत्री ने ट्रैकिंग के दौरान रास्ते में मिले युवाओं से रुक के बातचीत की। उनके साथ कुछ वक्त गुजारते हुए उनकी भी राय पूछी कि प्रदेश के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या जरूरत वे समझते हैं।
सरकार के मुखिया को एकदम स्वाभाविक और अपनत्व भरे अंदाज में मिल और बात कर के ट्रैक के राहगीर भी उत्साहित-हैरान और खुश नजर आए। रास्ते में उनका साथ पत्नी और बेटों के साथ ही अन्य ने भी पूरे जोशो-खरोश के साथ दिया। वे रुक-रुक के चोटी से देहरादून शहर की सुंदरता का नजारा भी लेते रहे। ढाबे में चाय के साथ उनको बन खाते देख के भी लोग ताज्जुब कर रहे थे।
रास्ते में रुक के CM ने परिवार के साथ हल्का चाय-नाश्ता भी किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सर्दियों में भी पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिए Road Map तैयार किया हुआ है। उनकी कोशिश है कि उत्तराखंड में लोग Winter Season में भी आएँ और यहाँ की बर्फीली खूबसूरत वादियों का नजारा देखें। यहाँ की अर्थ व्यवस्था को उठाएँ। Local लोगों के रोजगार को बल दें।