PM मोदी करेंगे 38th National Games का उद्घाटन :CM पुष्कर ने दिल्ली में की गुजारिश:River Rafting में ऋषिकेश को Iconic City चुनने के लिए भी जताया आभार
देहरादून में है Opening Ceremony:हल्द्वानी में समापन समारोह:PM-CM में तमाम अहम मसलों पर हुआ लंबा मंथन

Chetan Gurung
उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे 38वें National Games का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी करेंगे। CM पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में मुलाक़ात के दौरान उनको इसके लिए विधिवत Invite किया। दोनों के मध्य हुई लंबी मुलाक़ात में राज्य से जुड़े तमाम अहम मसलों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने के साथ ही उनको 28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रित किया। ये खेल देहरादून-हरिद्वार-टिहरी-उधम सिंह नगर-नैनीताल-अल्मोड़ा-खटीमा में हो रहे। सबसे अधिक खेलों का आयोजन राजधानी में हो रहा। Opening Ceremony देहरादून में राजीव गांधी International Cricket Stadium में होगी। Closing Ceremony गौला पार International Stadium (हल्द्वानी) में होगी।
PSD इन खेलों की तारीखों को लेने के लिए खुद Indian Olympic Association के Office जा के President PT उषा से मिलने से भी नहीं हिचके थे। उषा ने इस पर न सिर्फ हाथों-हाथ तारीख का Letter उनको सौंपा बल्कि खुद भी देहरादून का दौरा कर यहाँ की व्यवस्थाओं को World Class करार दिया। उन्होंने खेल मंत्री रेखा आर्य और उत्तरांचल ओलिम्पिक संघ के ओहदेदारों संग भी राजधानी आने के दौरान मुलाक़ात की थी। खेल मंत्री अब खुद भी अधिकांश वक्त NG Secretariat में ही खेलों की तैयारियों को दे रही।
CM खुद NG तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे और जरूरी निर्देश दे रहे। कुछ खास नौकरशाहों को भी उन्होंने NG की तैयारियों पर अलग से अनाधिकारिक तौर पर लगाया हुआ है। आज प्रधानमंत्री को उद्घाटन के लिए निमंत्रित कर उन्होंने आखिरी कार्य भी NG का पूरा कर लिया। PM से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की रिपोर्ट दी। टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार से उठाने का अनुरोध भी किया।
ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने का अनुरोध भी किया गया। पुराने स्टेशन की भूमि पर जो रेल ट्रैक है, उसका उपयोग Traffic की बेहतरी के लिए नई सड़क व्यवस्था के लिए करने का सुझाव दिया। जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त कराने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में Iconic City के तौर पर चुनने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराने की गुजारिश की। प्रदेश में भूतपीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड एंबेसी के सहयोग से प्रस्तावित MoU की जानकारी देते हुए इस परियोजना के लिए सभी तकनीकी और वित्तीय सहयोग राज्य सरकार को प्रदान करने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि इससे वर्ष-2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तराखंड अहम भूमिका निभा सकेगा। PSD ने सड़क परिवहन मंत्रालय में भेजे गए प्रस्तावों (ऋषिकेश बायपास, हरिद्वार बायपास-पैकेज 2, देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चंपावत बायपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बायपास और मानसखंड प्रॉजेक्ट) की मंजूरी के लिए संबंधित को निर्देश करने का भी अनुरोध किया।