
Chetan Gurung
उत्तराखंड National Games की संभावित तारीखों को आज Games and Technical Conduct Committee ने जारी करते हुए ये सुनिश्चित किया कि सभी टीमें अपने Event शुरू होने से 2 दिन पहले Venue City पहुँच जाएंगी। इसके साथ ही सरकार के सभी संबन्धित महकमों-खेल संघों में भी और तेजी आ गई है। राज्य के खिलाड़ियों में खासा जोश देखा जा रहा है। तेजस्विनी मशाल (Games Torch) और Mascot मौली को ले के लोगों में गज़ब का जोश देखा जा रहा। इसको CM पुष्कर ने Launch किया था।
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज ही PM नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड National Games के उद्घाटन के लिए न्यौता दिया
—————————-
खेल मंत्री रेखा आर्य के अनुसार GTCC की तरफ से सभी स्पर्द्धाओं की संभावित तारीख और स्थलों का Chart खेल मंत्रालय को आज मिल गया। अब उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के बाबत और एक कदम आगे बढ़ गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों का आयोजन इतना भव्य और शानदार होगा कि इसकी मिसाल दशकों तक दी जाएगी और इसको देखने और इससे जुड़े लोगों के जेहन में रहेगी।
Rekha Arya (Minister of Sports)
————-
GTCC के भेजे Games Program के मुताबिक सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश उनकी तरफ से जारी कर दिया गया है। इन दिनों Athletic Tracks and Field-Tennis Court-Trap-Skeet शूटिंग Range और Golf Course को तेजी से अंजाम तक पहुंचाने के लिए रात दिन निर्माण कार्य चल रहे।
हरिद्वार में Hockey-कबड्डी-Wrestling Hall पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। Police Line के Hall को भी तैयार कर लिया गया है। GTCC (IoA की तरफ से गठित National Games आयोजन की सर्वोच्च और शक्ति सम्पन्न Body) का Program आज तब सामने आया जब नई दिल्ली में CM पुष्कर सिंह धामी ने PM नरेंद्र मोदी को NG Opening Ceremony के लिए आज ही न्यौता दिया।
मोदी खेलों का उद्घाटन करेंगे। खेलों का आयोजन पूर्व निर्धारित तारीख के मुताबिक 28 जनवरी से ले के 14 फरवरी तक किया जाएगा। कलारियापट्टु और Rafting को Demo में शामिल किया है। योगासन और मल्लखंभ को CM पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री की कोशिशों के चलते Medal Game का दर्जा दिया गया है। खेलों में मेजबान राज्य समेत हर देश के Top 8 राज्य अलग-अलग Events में Medal के लिए जी जान लगाएंगे।