उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Good News::60 साल होते ही Old Age Pension:25 फीसदी इजाफे के साथ:CM ने 61 को नजर की Online पेंशन:अब 59 वर्ष 6 माह होते ही मिल जाएगी पेंशन

Chetan Gurung

पुष्कर सरकार ने राज्य में अब 59 साल 6 महीने की उम्र होते ही Old Age Pension देना शुरू कर दिया। 25 फीसदी इजाफे के साथ अब 15,00 रूपये हर महीने मिलने शुरू हो गए हैं।खुद CM PS धामी ने आज Online पेंशन बांटी।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सचिवालय में सितंबर-2024 से अक्टूबर-2024 के मध्य 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि समाज कल्याण विभाग के पेंशन पोर्टल पर अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने के पश्चात भी वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे।

आवेदक का फॉर्म स्वीकृत होने के बाद जिस माह आवेदक 60 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, उसी महीने  के अंत से उनकी वृद्धावस्था पेंशन प्रारंभ कर दी जाएगी। इससे बुजुर्गों को समय से इस पेंशन का लाभ मिल सकेगा। PSD ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किए जाने की व्यवस्था का सलीकरण होने से समय पर वृद्धावस्था पेंशन मिल सकेगी। राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर 1500 किया है। अब पति पत्नी दोनों वृद्ध दंपति को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। राज्य के सभी वृद्धजन उनके अभिभावक के समान हैं। PM नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। जिसपर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुजरे 3 सालों में लगभग 19000 युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति प्रदान की गई है। राज्य में रिक्त पड़े सभी पदों को तेजी से भरे जाने के प्रयास निरन्तर जारी है। सचिव (समाज कल्याण) नीरज खैरवाल ने बताया कि दिनांक 25-सितंबर-2024 से 15 अक्टूबर-2024 के मध्य 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों को Identify करने के लिए राज्य में वृहद अभियान संचालित कर 12 हजार को चिहनित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button