
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के जितेंद्र की गोली से आत्महत्या पर उसके परिवार के लोगों से फोन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संवेदनाएँ प्रकट की। उन्होंने कहा कि इसके लिए मजबूर करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ठोस ढंग से की जाएगी।
पौड़ी की DM स्वाति भदौरिया और SSP लोकेश्वर सिंह ने आज मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर उनको मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए। पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवक जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
—