उत्तराखंडदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

Big Breaking::38वें National Games के आयोजन की तारीख (28 जनवरी से 14 फरवरी-2025) Final:IoA ने जारी किया पत्र:CM पुष्कर के फैसले पर ही लगी मुहर:योगासन-मल्लखंभ-Rafting-कलारीपयट्टू भी Demo Games के तौर पर शामिल

32 खेलों में Medals के लिए जी-जान लगाएंगे उत्तराखंड समेत देश के Top खिलाड़ी:खेल मंत्री रेखा आर्य का वादा,`ऐतिहासिक होगा आयोजन-उत्तराखंड का प्रदर्शन’

Chetan Gurung

Indian Olympic Association ने उत्तराखंड में 38वें National Games की तारीखों (28 January-14 February-2025) को Final करते हुए आज 32 Medal वाले खेलों की सूची भी जारी कर दी। 4 Demo खेल (योगासन-मल्लखंभ-Rafting-कलारीपयट्टु) भी शामिल किए गए हैं। Sports Minister रेखा आर्य ने तारीखों के सार्वजनिक ऐलान पर खुशी जताते हुए दावा किया कि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने जा रहे देश के सबसे बड़े खेल आयोजन ऐतिहासिक होने के साथ ही पदक जीतने के मामले में भी उत्तराखंड का प्रदर्शन शानदार रहेगा’। IoA ने उन्हीं तारीखों को आखिरी मंजूरी भी दी, जो CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद उसके दफ्तर पहुँच के सौंपी थी। मुख्यमंत्री की कोशिशों से ही NG का आयोजन इतनी जल्दी मुमकिन हो पाया। आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में खेलों के ले कर गठित High Power Committee की बैठक भी सचिवालय में हुई। सचिवों की ज़िम्मेदारी इस बैठक में तय की गई।

CM पुष्कर सिंह धामी ने IoA प्रमुख PT Usha से दिल्ली में मिल के Dates तय कराई थी:उसी पर आज अंतिम मुहर लगी

————————–

IoA ने तारीखों को साफ करने के साथ ही खेलों की List भी जारी कर दी। Athletics-Aquatics-Archery-Badminton-Basketball-Bowling (Lawn)-Boxing-Canoeing and Kayaking-Cycling-Fencing-Football-Golf-Gymnastics-Handball (Indoor-Beach)-Hockey-Judo-Kabaddi (Indoor-Beach)-Kho Kho-Modern Pantathlon-Netball-Rowing-Rugby-Shooting-Squash-Table Tennis-Taekwondo-Tennis-Triathlon-Volleyball (Indoor amd Beach)-Weightlifting-Wrestling-Wushu को Medal Games में शामिल किया गया है।

खेलों का आयोजन उत्तराखंड सरकार और उत्तरांचल ओलिम्पिक संघ मिल के कर रही है। खेलों की तारीखें लंबे समय से लटक रही थीं। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर दिल्ली में IoA Chief PT Usha से मिलने चले गए तो फिर तारीखें भी हाथों-हाथ उत्तराखंड को दे दी गई थीं। खुद CM ने तारीखों का प्रस्ताव रखा था। उषा के मंजूरी पत्र में Asian और National Winter Games का भी हवाला दिए जाने से कुछ भ्रम की स्थिति खड़ी की जा रही थी। आज के IoA के पत्र ने सब साफ कर दिया। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक साबित होगा। राज्य के खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीतें, इसके लिए सरकार ने अपनी तरफ से प्रोत्साहन में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उत्तरांचल ओलिम्पिक संघ के महासचिव डॉ DK सिंह ने तारीखों के फ़ाइनल होने पर कहा कि CM पुष्कर सिंह की खेलों के प्रति गहरी दिलचस्पी और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी अगुवाई में उठाए जा रहे सरकार के कदमों से ये तय है कि खिलाड़ी Medal जीतने के लिए जी-जान लगा देंगे। संघ सभी खेलों के संघों के साथ मिल के राज्य के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने की कार्ययोजना पर लगातार कार्य कर रहा है। आज CS की अध्यक्षता में High Power Committee की बैठक में तमाम महकमों और उनके सचिवों की ज़िम्मेदारी तय की गई। 38वें NG को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाने और सभी महकमों में तालमेल पर बैठक में बल दिया गया।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button